Friday, November 22, 2024

Monsoon Break : मानसून ब्रेक के बाद फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon Break ) के कमजोर पड़ने के बाद फिर से तंत्र मजबूत होगा. पिछले एक हफ्ते से मानसून पर लग हुआ ब्रेक अब हट सकता है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा 33 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार कल से बारिश की गतिविधियां फिर से बढ़ने की संभावना है, जिससे हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में धीमी और तेज बारिश देखने को मिल सकती है.

ads1

मौसम विभाग ने प्रदेश के राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी सामान्य बारिश की संभावना है. पश्चिमी हवाओं के कारण मानसून (Monsoon Break ) द्रोणिका और चक्रीय चक्रवाती का असर देखने को मिल सकता है. वहीं तापमान की बार करें तो प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभान (Monsoon Break ) ने प्रदेश के राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बिलासपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर के कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त कांकेर, सुकमा, कोंडागांव, मुंगेली, कोरिया और गौरला पैंड्रा मरवाही में भी सामान्य बारिश देखने को मिल सकती है. विभाग के अनुसार बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है.

मानसून ब्रेक से पारा पहुचा 33 डिग्री पार
वहीं पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगे मानसून ब्रेक से अधिकांश जिलों में अधिकतर तापमान 33 डिग्री के पार पहुंच गया. राजधानी रायपुर में भी अधिकतर तापमान 33 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दिनभर धूप छाए रहने से लोगों को उमस और गर्मी का अहसास होता रहा. हालांकि अब मौसम विभाग ने फिर से प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular