Chhattisgarh News : इन दिनों छत्तीसगढ़ में मॉनसून के बादल जम कर बरस रहे हैं. बस्तर जिले में भी भारी से लेकर रिमझिम बारिश हो रही है. ऐसे में यहां के दंतेवाड़ा में एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है
जिसमें दो सिरफिरे युवक अपने शरीर पर साबुन लगा कर बाइक से शहर में घूमने निकल हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह दोनों बारिश के पानी से नहाने और मौसम का मजा लेने के लिए यह हरकत की थी. वो बिना शर्ट के नंगे बदन ही बाइक से घूम रहे थे.
वीडियो वायरल (Viral Video) होने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और एक्शन में आई. पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों युवकों को ढूंढ निकाला. जिसके बाद दोनों को थाने लाया गया.
पुलिस ने यहां उनसे कान पकड़ कर उठक-बैठक लगवाई. दोनों युवकों ने माफी मांगते कहा कि वो फिर कभी ऐसा नहीं करेंगे.
वायरल वीडियो (Viral Video) में दिखने वाले दोनों युवक दंतेवाड़ा के फरसपाल के रहने वाले हैं. इनमें से एक का नाम देवदास कर्मा तो दूसरे का नाम अंकुश कर्मा है. बताया जा रहा है कि यह दोनों बीते गुरुवार को दिन भर धूप में यहां-वहां घूम रहे थे. दोपहर के बाद जब मौसम सुहावना हुआ और बारिश हुई तो उन्होंने इसका आनंद लेने के लिए नहाने का सोचा.
उन्होंने दंतेवाड़ा बस स्टैंड के पास स्थित एक दुकान से साबुन खरीदा. इसके बाद, वहीं पर अपनी टी-शर्ट उतारी और शरीर पर साबुन लगा लिया फिर दोनों बारिश में बाइक से शहर का सैर करने के लिए निकल गये.
टशन दिखाते हुए दोनों बस स्टैंड से होते हुए दंतेश्वरी सरोवर के रास्ते जय स्तंभ चौक तक गए थे. जब तक बारिश होती रही, तब तक यह दोनों युवक इसी तरह शहर की सड़कों और गलियों में घूमते रहे.
इस दौरान, पीछे से आ रहे एक गाड़ी में सवार कुछ लोगों ने मोबाइल फोन से इनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जब इस वायरल वीडियो की पुलिस की जानकारी हुई तो दोनों युवकों की तलाश की गई.
पकड़ कर थाना लाए जाने पर युवकों ने कहा कि हमने जो किया है वो गलत है. दोबारा ऐसा नहीं करेंगे जिसके बाद, पुलिस ने कड़ी चेतावनी दे कर दोनों को छोड़ दिया.