Bilaspur News : सावन के इस पवित्र महीने में चलिए आपको लिए चलते हैं छत्तीसगढ़ बिलासपुर के एक ऐसे मंदिर में जहां सुबह सूर्य की पहली किरण शिवलिंग (Shiv Mandir) पर पड़ती है और शाम की आखिरी किरण भी. यह अद्भुत शिवमंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है. यह मंदिर रतनपुर में है.
बता दें कि रतनपुर को मंदिरों (Shiv Mandir) का गढ़ कहा जाता है. यहां देवी मंदिरों के अलावा यहां पर अनेक धार्मिक स्थल हैं. यहां शिवजी का एक अति प्राचीन और अद्भुत मंदिर भी है. रतनपुर के महामाया मंदिर से 2 किलोमीटर की दूरी पर बना यह एक ऐसा रहस्यमय मंदिर है, जिसमें 20 दरवाजे हैं. यह शिव मंदिर कई अन्य वजहों से और भी खास है.
इस मंदिर (Shiv Mandir) की एक बड़ी खासियत यह है कि जब सूर्य भगवान अपनी पहली किरण छोड़ते हैं तो वह सीधे इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग पर पड़ती है. वहीं शाम को सूर्य की आखिरी किरण भी यहां शिवलिंग पर ही गिरती है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है, लेकिन आज प्रशासन की देखरेख के अभाव में अब ये जर्जर हाल हो गया है.
यह मंदिर रतनपुर में ऐतिहासिक कृष्णार्जुनी तालाब के पास स्थित है. मंदिर को सूर्येश्वर महादेव मंदिर या फिर 20 दुआरी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि शिवलिंग पर पड़ने वाली किरणों से यहां समय का निर्धारण होता था. वहीं सावन और शिवरात्रि में यहां पूरे समय भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है.