Friday, November 22, 2024

Lightning Arrester : घर में लगा लें छोटा सा यंत्र, मूसलाधार बारिश में नहीं होगा खतरा, बची रहेगी जान

Chhattisgarh News : बारिश का मौसम यानी आकाशीय बिजली का गिरना. या फिर वज्रपात जिसे आम भाषा में गाज गिरना भी कहा जाता है. आपने कई बार सुना होगा कि अगर उस इमारत में तड़ित चालक लगा होता, तो गाज गिरने से किसी की जान नहीं जाती. तड़ित चालक यंत्र (Lightning Arrester) यानी आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान से बचाने वाला यंत्र. ऊंची इमारतों में आपने यह देखा भी होगा, मगर इन दिनों यह आम तौर पर नजर नहीं आता. खासकर उन इलाकों में जहां बारिश के दौरान वज्रपात या आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं होती हैं. मामूली सा दिखने वाला यह यंत्र लगाकर न सिर्फ भारी नुकसान से बचा जा सकता है, बल्कि यह इंसानों की जिंदगी को भी खतरों से महफूज रखता है.

ads1

छत्तीसगढ़ के इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं अक्सर आती रहती हैं. अगर घर में तड़ित चालक लगा हो तो ऐसे हादसे टाले जा सकते हैं. क्योंकि तड़ित चालक (Lightning Arrester) आकाशीय बिजली के प्रभाव को कम कर देता है. जिले में बारिश के दिनों में आकाशीय बिजली की वजह से हर साल जनहानि और पशु हानि होती है. मगर आकाशीय बिजली से बचने के उपायों पर ध्यान नहीं दिया जाता. न ही जिम्मेदारों के बीच इसको लेकर सजगता नजर आती है. बारिश का मौसम आने के साथ ही एक बार फिर आकाशीय बिजली के खतरे की आशंका गहराने लगती है. ऐसे में आप अपनी सूझ-बूझ से खुद को और अपनों को बचा सकते हैं.

जान का खतरा, घरेलू उपकरण को नुकसान
सूरजपुर जिले में इस साल देर से ही सही, लेकिन मानसून ने दस्तक दे दिया है. सूरजपुर के पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों में हर साल आकाशीय बिजली की चपेट में भारी जान-माल का नुकसान होता है. जिले के भैयाथान, प्रतापपुर, प्रेमनगर, ओडगी जैसे क्षेत्रों में आकाशीय बिजली के कारण दुर्घटनाएं होती हैं. बारिश के दौरान लोग दहशत में जीते हैं. पिछले तीन सालों की बात करें तो जिले में लगभग दर्जन भर लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है. कई पशुओं की भी जान गई. घरों में आकाशीय बिजली के कारण लाखों के घरेलू उपकरणों को नुकसान पहुंचा. ऐसे में तड़ित चालक ही वह कारगर उपाय है, जो इस खतरे से बचा सकता है. लेकिन इन दिनों जिले में यह इक्का-दुक्का ही नजर आता है.

तड़ित चालक कैसे काम करता है
तड़ित चालक यंत्र जिसे इंग्लिश में लाइटनिंग रॉड या लाइटनिंग एरेस्टर (Lightning Arrester) भी कहा जाता है. यह कॉपर यानी तांबे का बना होता है. तड़ित चालक एक धातु की छड़ होती है, जिसका ऊपरी नुकीला हिस्सा छत के ऊपर और नीचे का हिस्सा जमीन में होता है. आवेशित बादलों का रूप आकाशीय बिजली को यह तड़ित चालक संग्रहित कर जमीन में पहुंचा देता है. ऐसे में बिजली गिरने से होने वाले नुकसान की संभावना कम हो जाती है. यह ऊपर से पतला और नीचे से थोड़ा मोटा होता है, जिससे अधिक से अधिक करंट सीधे जमीन में चला जाता है.

 

तड़ित चालक लगवाना बहुत आसान
अगर आप भी अपने घर में तड़ित चालक यंत्र लगवाना चाहते हैं, तो यह काफी सुलभ है. आप इसे सरलता से अपने मकान में किसी भी इलेक्ट्रीशियन को बुलवाकर लगवा सकते हैं. जब भी कोई नया घर बनवाएं तभी तड़ित चालक लगवा लेना चाहिए, ताकि आकाशीय बिजली से होने वाले नुकसान से बचा जा सके. सूरजपुर के एसडीएम रवि सिंह ने भी मानसून आने के साथ ही जिले के लोगों से घरों में तड़ित चालक लगवाने की अपील की है.

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular