Mp Election : मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Survey) होने वाले हैं। करीब पांच महीने पहले से ही कांग्रेस और बीजेपी चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं और विस चुनाव में जीत का झंडा फहराने की लिए अपने-अपने दावे कर रही हैं। इस बीच एमपी चुनाव को लेकर सर्वे (MP Survey) आया है। जिसमें जनता से पूछा गया है कि आने वाले समय में वो किसे सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं। जिसमें मध्यप्रदेश की आम जनता ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है। साथ ही पूछा गया है कि इस बार वो कौन से मुद्दे को लेकर वोट करने वाले हैं। जिस पर चौंकाने वाले मत सामने आए हैं।
दरअसल, यह सर्वे (MP Survey) एबीपी और सी वोटर ने साझा किया है। इनके मुताबिक, इस सर्वे में 17 हजार 113 लोगों का मत जाना गया है। साथ ही यह सर्वे एक महीने तक चला है। 26 मई से लेकर 26 जून तक जनता का मूड टटोला गया है। तब जाकर रिपोर्ट तैयार किया गया है। वहीं सर्वे आने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एबीपी से खास बातचीत में कहा कि इस बार बीजेपी की सत्ता प्रदेश से जाएगी और हमारी सरकार बनना तय है।
कमलनाथ मारेंगे बाजी : एबीपी और सी वोटर ने जनता से पूछा कि सीएम फेस के लिए आपका पसंदीदा कैंडिडेट कौन है। इस सर्वे (MP Survey) में चार लोगों का नाम लिया गया है। पहले प्रदेश के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान, जिन्हें 37 फीसदी लोगों ने सीएम फेस के लिए एक बार फिर भरोसा जताया। प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के चेहरे पर 36 फीसद लोगों ने कहा की उनको सीएम बनना चाहिए। वहीं इस सर्वे में दो और नाम जोड़े गए थे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह। जिस पर लोगों ने अपनी पसंद बताई है। सिंधिया को 12 फीसदी लोगों ने सीएम के लिए अपना पसंद बताया जबकि दिग्गी को महज एक फीसदी लोग सीएम फेस के तौर देखना चाहते हैं। इसके अलावा 14 फीसदी ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जो एक बड़ा संख्या बल होता है।
सीएम के लिए कौन सा उम्मीदवार पसंद है
शिवराज- 37%
कमलनाथ-36%
सिंधिया- 12%
दिग्विजय-1%
पता नहीं-14%
बेरोजगारी बनेगा शिवराज के लिए ‘फांस’ : ‘सीएम पसंद’ के अलावा लोगों से यह भी पूछा गया कि, इस बार चुनाव में कौन सा मुद्दा अहम होने वाला है। आप किस मुद्दे पर वोट करेंगे। जिस पर लोगों ने सबसे ज्यादा बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और 33 फीसदी लोगों ने माना कि इस बार चुनाव में यहीं मुद्दा हावी रहने वाला है। जबकि महंगाई 16 फीसदी और स्थानीय मुद्दा 18 फीसदी रहने वाला है।
चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या रहने वाला है : बेरोजगारी- 33% महंगाई-16% भ्रष्टाचार-7% बुनियादी सुविधाएं-7% स्थानीय मुद्दा-18% अन्य-10% पता नहीं-9%