महासमुंद. जंगली सुअर का शिकार करने वाले चार आरोपितों को महासमुंद जिले के पिथौरा वन विभाग ने मांस के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपित फरार है. आरोपियों के कब्जे से शिकार में उपयोग किए जाने वाली सामग्री भी जब्त की गई है. चारों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. यह कार्रवाई वन परिक्षेत्र पिथौरा वन परिक्षेत्र के द्वारा की गई है. वन परिक्षेत्र अधिकारी जयकांत गण्डेचा ने बताया कि मंगलवार की रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिथौरा वन परिक्षेत्र के भैसामुडा बांधा पिलवापाली में कुछ लोगों ने वन्य प्राणी का शिकार किया है. सूचना पर वन अमला जब मौके पर पहुंचा. इस दौरान देखा गया कि जंगली सुअर को शिकार करने के बाद काटकर पकाया गया है. वन अमले ने वहां मौजूद आरोपी त्रिलोचन नायक, कमल ध्रुव, महावीर यादव, रामप्रसाद पटेल को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी साहनु निवासी मौके से फरार हो गया.
आदतन शिकारी हैं आरोपी
वन विभाग फरार आरोपी की तलाश मे जुटी है. आरोपी त्रिलोचन नायक जिला पंचायत महासमुंद के पूर्व वन सभापति भी रह चुके हैं. वन परिक्षेत्र अधिकारी जयकांत गण्डेचा ने बताया कि मौके से आरोपियों से 315 बोर के रायफल और पांच जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल, जंगली सुअर के पका और कुछ कच्चे मांस, दो टंगिया, हसिया, चाकू जब्त किया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में जंगली सुअर का शिकार करना स्वीकार किया है. कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है.