CG NEWS : लग्जरी कार में ले जा रहे थे गांजा…सोचा नहीं रोकेगी पुलिस, फिर ऐसे पकड़े गए तस्कर  

महासमुंद. छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लग्जरी कार से 250 किलो गांजा जब्त कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सिंघोड़ा पुलिस रेहटीखोल चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी, तभी ओडिशा की तरफ से एक बिना नंबर की कार आई. पुलिस ने कार चेक किया तो डिक्की में छह बोरी मे 150 किलो गांजा मिला. कार में सवार रमन यादव व ब्रिजेश यादव दोनों बिहार के आरा निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपित ओडिशा के बरगढ़ से गांजा लेकर आरा जा रहे थे. वहीं दूसरे मामले में बसना पुलिस ने ओडिशा-पदमपुर रोड पर वाहन चेक कर रही थी. इसी दौरान ओडिशा के बरगढ़ जिले के पदमपुर की तरफ से आ रही कार को चेक किया तो सौ किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में कार सवार सोहेल पठान, शशिकांत खांबट एवं तुषार तीनों महाराष्ट्र के नागपुर निवासी को गिरफ्तार किया. आरोपित बरगढ़ से गांजा लेकर नागपुर महाराष्ट्र जा रहे थे. दोनों प्रकरणों में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.

 

बॉर्डर पर सख्त नाकाबंदी : जनवरी से जुलाई तक बड़ी मात्रा में तस्कर गांजा लेने ओडिशा पहुंचते और अलग-अलग रास्ते से दिल्ली, आगरा, बिहार, एमपी, यूपी व महाराष्ट्र तक तस्करी करने का प्रयास करते हैं. लेकिन अक्सर पकड़े जाते हैं, क्योंकि बार्डर पर पुलिस तैनात रहती है. ओडिशा की ओर से आने वाली सभी संदिग्ध वाहनों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाता है. शुक्रवार को भी पकड़े गए तस्कर ओडिशा से महाराष्ट्र गांजा लेकर जा रहे थे. ये तस्कर वहां तक पहुंच पाते इससे पहले ही पकड़े गए.

पांच सालों में गांजा तस्करी के मामलों में पुलिस की कार्रवाई
– साल 2018 में 48 मामलों में 98 की गिरफ्तारी, जिसमें 1965.216 क्विंटल गांजा जब्त किया गया.
– साल 2019 में 68 मामलों में 127 की गिरफ्तारी, जिसमें 3232.530 क्विंटल गांजा जब्त किया गया.
– साल 2020 में 96 मामलों में 182 की गिरफ्तारी, जिसमें 6958.674 क्विंटल गांजा जब्त किया गया.
– साल 2021 में 77 मामलों में 135 की गिरफ्तारी, जिसमें 4221.400 क्विंटल गांजा जब्त किया गया.
– साल 2022 में 78 मामलों में 135 की गिरफ्तारी, जिसमें 4251.400 क्विंटल गांजा जब्त किया गया.
– साल 2023 में अब तक 41 मामलों में 81 की गिरफ्तारी, जिसमें 3300.000 क्विंटल गांजा जब्त किया गया है.