Friday, October 18, 2024

6G की तरफ भारत बढ़ा रहा है कदम! ‘जनधन, आधार और मोबाइल की संयुक्त ताकत दुनिया के लिए केस स्टडी’- पीएम मोदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विज्ञान भवन में एक प्रोग्राम में शामिल हुए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में नए इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन के एरिया ऑफिस और इनोवेशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत 100 करोड़ मोबाइल फोन के साथ दुनिया में सबसे अधिक संपर्क सुविधा वाला लोकतंत्र है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, ‘जनधन, आधार और मोबाइल की संयुक्त ताकत दुनिया के लिए एक केस स्टडी है. आज भारत में डिजिटल प्रौद्योगिकी सार्वभौमिक है और उस तक हर किसी की पहुंच है.’ पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 6जी विजन डॉक्यूमेंट के बारे में बताएंगे और 6जी R&D टेस्ट बेड को लॉन्च करेंगे. इसके अलावा बताया गया कि पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान कॉल बिफोर यू डिग एप भी लॉन्च करेंगे और इस अवसर पर सभा को संबोधित भी करेंगे. बता दें कि ITU संयुक्त राष्ट्र की सूचना और संचार टेक्नोलॉजी के लिए विशेष एजेंसी है. इस एजेंसी का हेडक्वार्टर जिनेवा में है. इस एजेंसी का फील्ड ऑफिस, रीजनल ऑफिस और एरिया ऑफिस का एक नेटवर्क है. 

ads1

 

Most Popular