Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

337 रन बनाए, टीम को जिताया, मैन ऑफ द सीरीज में मिला अजीबोगरीब इनाम, जिसने भी सुना रह गया हैरान

नई दिल्ली.क्रिकेट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने जाने वाले खिलाड़ियों पर आमतौर पर पैसों की बरसात होती है. उन्हें इनाम के तौर पर लाखों रुपये दिए जाते हैं लेकिन कई देशों में ऐसा नहीं होता. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन  ) ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ढेरों रन बनाए और टीम को यादगार जीत दिलाई. उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज चुना गया. विलियम्सन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने जाने के बाद अजीबोगरीब इनाम दिया गया, जिसने भी सुना वह हैरान रह गया. केन विलियम्सन ने श्रीलंका (NZ vs SL) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक की मदद से कुल 337 रन बनाए. इस दौरान उनकी औसत 168.50 की रही. विलियम्सन का बेस्ट स्कोर 215 रन रहा. केन के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मेजबान कीवी टीम ने मेहमान श्रीलंका को दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. विलियम्सन को पुरस्कार के रूप में 150 लीटर पेंट मिला. इसकी जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल पर दी.

 

kane williamson, nz vs sl test series, nz vs sl test, kane williamson player of the series, kane williamson 150 litre paint, kane williamson recieves 150 litre paint, kane williamson paint award, kane williamson 150 litre paint for player of the series, kane williamson 150 litre paint gift, new zealand vs sri lanka, केन विलियम्सन, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच

विलियम्सन को गिफ्ट में मिले पेंट को यूं होगा इस्तेमाल : केन विलियम्सन को जो पेंट मिला है उसकी कीमत लगभग 16 हजार रुपये है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर बताया कि पेंट का इस्तेमाल टी प्यूक क्रिकेट क्लब को रंगने के लिए किया जाएगा. विलियम्सन ने क्राइस्टचर्च में खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद शतक ठोका था जबकि वेलिंगटन टेस्ट मैच में उनका दोहरा शतक जड़ा.

 

विलियम्सन ने 4 पारियों में 2 शतक और 1 दोहरा शतक जड़ा : क्राइस्टचर्च टेस्ट मैच में विलियम्सन ने आखिरी गेंद पर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. विलियम्सन की पिछली 4 पारियों की बात करें तो उन्होंने गजब की फॉर्म दिखाई है. केन ने पिछली 4 पारियों में 2 शतक और एक दोहरा शतक जमाया. विलियम्सन अब आईपीएल के 16वें सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे. वह इस बार मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस की ओर से आईपीएल में जलवा बिखेरेंगे.

 

Most Popular