Monday, October 14, 2024

3 Businessmen Died : अंडा-चिकन खाकर सोये, सुबह पेट दर्द और उल्टी दस्त, 3 व्यापारियों की मौत

Korba News : छत्तीसगढ़ के कोरबा में उत्तर प्रदेश से आए 3 व्यापारियों (3 Businessmen Died) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों व्यापारी डिज्नीलैंड मेले में शॉप खोले हुए थे।

ads1

रात में खाना खाने के बाद तीनों लोगों को उल्टी-दस्त होने लगी। फूड प्वॉइजनिंग की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है।

पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक 12 साल के सोहेल खान, 28 वर्षीय अनिल कुमार पांडे और 21 वर्षीय समीर खान की मौत हुई है।

सहकर्मी रियाज खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि रात लगभग 12:00 बजे मेला खत्म होने के बाद सभी अपने-अपने कमरे में खाना खाने चले गए थे। रात के वक्त तीनों अंडा और चिकन बनाकर खाना खाए थे।

सुबह उठने पर जानकारी मिली कि 28 वर्षीय अनिल कुमार पांडे, 21 वर्षीय समीर खान और 12 वर्षीय सोहेल खान की तबीयत बिगड़ गई है।

बताया जा रहा है कि अचानक पेट दर्द और उल्टी से परेशान है, जिसे लेकर तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हुए। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। अंडा और चिकन बनाकर खाने से ​​​​​​प्वाइजनिंग के चलते तीनों की मौत (3 Businessmen Died) की आशंका जताई जा रही है।

 

Most Popular