रेत का अवैध व्यापार चला रही भ्रष्ट कांग्रेस सरकार…..

रायपुर। भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। भाजपा का आरोप है कि यह सरकार अवैध खनन रोकने में नाकाम है, यहां खनन रोकने वालों की सांस रोक दी जाती है, यह सरकार ऑफ द माफिया, फॉर द माफिया एवं बाय द माफिया है। भाजपा नेता ….. ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र में वैसे तो ऑफ द पीपल, बाय द पीपल, फॉर द पीपल की सरकार होती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में तो ऑफ द माफिया, फॉर द माफिया एवं बाय द माफिया की सरकार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संरक्षण में अवैध खनन चल रहा है। यह सरकार पूरी तरह माफिया पोषित सरकार है।

भाजपा नेता ने गरियाबंद जिले के राजीम में माइनिंग टीम पर हमला और डंपर से कुचलने, सारंगढ़ के टिमरलगा में रायगढ़ के तात्कालीन सहायक कलेक्टर को कुचलने का प्रयास करने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि खनन माफिया सरकार के नियंत्रण से बाहर है।

भाजपा ने 3 महीने पहले बिलासपुर जिले के सेंदरी में अवैध रेत उत्खनन के चलते हुए गहरे गड्ढे में डूबकर 3 लड़कियों की मौत के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि  मासूमों की जान की कीमत पर रेत का अवैध कारोबार प्रदेश की सरकार चला रही है। भाजपा ने आरोप लगाया कि सीएम की शह पर ही यह अवैध धंधा फल फूल रहा है। सत्ता पक्ष से जुड़े लोग ही इस अवैध उत्खनन के सरगना हैं, जिन्हें मासूमों की जान जाने से भी कोई गुरेज नहीं।