छत्तीसगढ़ में तुष्टिकरण की राजनीति का बोलबाला क्यों : सांसद गोमती साय

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की आंधी चल रही है। कमीशन, करप्शन और क्राइम की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए छत्तीसगढ़ तैयार है। छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबो देने वालों का दिवाला निकलना तय है इसलिए हार के डर से कांग्रेस की सरकार भरोसे के सम्मेलन करके जनता को ठगने और बरगलाने का काम कर रही है। उक्त बातें रायगढ़ लोकसभा की प्रिय सांसद श्रीमती गोमती साय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है।

रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान में नफरत बेचने का काम कर रहे हैं। सांसद गोमती साय ने रायगढ़ शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में कुछ महीने पहले एक दूसरे समुदाय के युवक द्वारा हिंदू लड़की का गर्भपात कराने और उसकी मौत होने और अपने गृह जिले जशपुर में धर्मांतरण के कई मामलों का उदाहरण देते हुए कहा कि भूपेश सरकार की तुष्टिकरण की नीति की वजह से प्रदेश में लव जिहाद के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश का सामाजिक सौहार्द और सद्भाव का माहौल बिगड़ रहा है।  

सांसद श्रीमती साय ने कांग्रेस नेता व छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहम्मद अकबर के क्षेत्र कवर्धा में भगवा ध्वज का अपमान हुआ। हिन्दू समाज ने इसका विरोध किया, तब राज्य सरकार ने न्याय देने की बजाए क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया। हिन्दू समाज को इस सरकार ने प्रताड़ित करने का भरपूर प्रयास किया है। ऐसा दृश्य छत्तीसगढ़ वासियों ने कभी नहीं देखा।

सांसद श्रीमती साय ने कहा कि बिरनपुर की सामूहिक नरसंहार की घटना हमने देखी है, किस तरह से साहू समाज के होनहार युवक भुनेश्वर साहू की निर्मम हत्या की गई। अभी कुछ दिन पहले खुर्सीपार में सिख समाज के देशभक्त युवक मलकीत सिंह ने हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया तो कुछ लोगों ने उसकी बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी। आखिर हमारे छत्तीसगढ़ में यह सब क्यों हो क्या रहा है? यह कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ को किस दिशा में लेकर जाना चाहती है।