2 नये जिलों में पहले एसपी की हुई तैनाती, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। राज्य सरकार ने सक्ती और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही दोनों जिलों के विशेष कत्र्तव्यस्थ अधिकारी- ओएसडी को पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है। आईपीएस टीआर कोशिमा को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का पहला एसपी बनाया गया है। वहीं एमआर अहीरे को नवगठित सक्ती जिले के पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी मिली है। भारतीय पुलिस सेवा 2011 बैच के अफ सर टीआर कोशिमा को अप्रैल 2022 में ही मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का ओएसडी पुलिस बनाकर भेजा गया था। उससे पहले वे छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 17वीं बटालियन के सेनानी पद पर कबीरधाम जिले में पदस्थ थे। एमआर अहीरे को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 7वीं बटालियन से सक्ती भेजा गया था। गृह विभाग ने गुरुवार को इन दोनों पुलिस अफ सरों को ओएसडी से एसपी बनाने का आदेश जारी कर दिया।

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *