हो सकती है नए शोरूम अनौपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स की एक सोने जैसे दीवार, जाने और भी बहुत कुछ खास…

रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार रोड स्थित कोतवाली थाना के सामने अनौपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स का सर्व सुविधा युक्त फु ल फैसिलिटी के साथ तीसरा शोरूम खुलने जा रहा है। नए शोरूम आने से पहले लोगों में एक उत्सुकता सी बनी हुई है कि कब नए शोरूम का उद्घाटन होगा, कैसा रहेगा, नया शोरूम किस प्रकार की रहेगी फैसिलिटी, दुकान किस प्रकार की होगी। यहां तक कई लोगों के मन में है कि नए शो रूम की दीवार कैसा होगी? यही सब लोगों के मन में बहुत सारे सवाल सुलग रहे हैं।

2926ba98 2d36 44aa 993f b339f007711a

सूत्रों के मुताबिक नए शोरूम की दीवार सोने जैसे हो सकती है। वो भी ज्वेलरी के संपूर्ण समान आपको मिल सकते हैं। साथ ही सबसे बड़ी सदर बाजार की समस्या पार्किंग व्यवस्था इस नए शो रूम खत्म करने की जा रही है। दरअसल, यहां भी एक सर्वसुविधा युक्त ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। बता दें कि अनौपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स की राजधानी रायपुर में यह तीसरा शोरूम स्थापित होगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों एवं अन्य राज्य में भी इनकी फ्रें चाइजी चल रही है।

20c9a541 ed58 4860 a2e3 79c8763ccec2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *