Friday, November 22, 2024

हिमाचल के सिस्सु में बनेगा विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम!

नेशनल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा. साथ ही मनाली से केलांग तक नेशनल हाईवे पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा. यह बात लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ग्रीन हिमाचल विजन के तहत नेशनल हाईवे को ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा. वहीं, लाहौल में सिस्सु विश्व का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश के बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट में जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के विकास के लिए कई प्रावधान किए हैं. लाहौल के कारगा में 17 करोड़ रुपये की लागत से मार्केट यार्ड बनाया जाएगा, जिसमें लाहौल सिटी के किसानों और बागवानों को अपने उत्पाद बेचने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति के विकास को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, जिसके तहत घाटी में पर्यटन से लेकर आम जनता के विकास तक का प्रावधान होगा. विधायक रवि ने कहा कि घाटी को साफ-सुथरा रखने के लिए इंसीनरेटर स्थापित किए जाएंगे. यातायात समस्या को दूर करने के लिए पार्किंग स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे. इसके साथ साथ ही घाटी में पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग, स्किइंग सहित साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा.

ads1

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular