सेमीफाइनल और रनआउट… हरमन के साथ रिपीट हुआ धोनी वाला बैड लक और हार गया भारत

खेल डेस्क। आईसीसी वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. केपटाउन में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के सामने 173 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन वह निर्धारित ओवर्स में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का एक बार फिर से वर्ल्ड खिताब जीतने का सपना टूट गया. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका या इंग्लैंड का सामना करेगी.

हरमनप्रीत कौर का वो रनआउट : टीम इंडिया इस मैच में एक समय जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन) के रनआउट ने मैच को पलट करके रख दिया. भारतीय पारी के 15वें ओवर में हरमनप्रीत दूसरा रन लेने के प्रयास में रनआउट हो गईं. देखा जाए तो हरमनप्रीत कौर काफी अनलकी रहीं और दूसरा रन लेने के दौरान बल्ला अटक गया जिसके चलते वह क्रीज में नहीं पहुंच पाईं. जब हरमनप्रीत खेल रही थी, तब भारत को 33 गेंदों में सिर्फ 41 रनों की जरूरत थी, लेकिन उनका आउट होना ही टर्निंग प्वाइंट रहा.

 

एमएस धोनी की याद ताजा : हरमनप्रीत कौर के रन आउट ने फैन्स को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद दिला दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल से एमएस धोनी रनआउट हुए थे. उस मुकाबले में भारत 240 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे था और धोनी 50 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी मार्टिन गप्टिल ने डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट कर दिया था. धोनी के रनआउट के बाद भारत भी उस मुकाबले को गंवा बैठा था. अब हरमनप्रीत भी अर्धशतक बनाने के बाद धोनी की तरह रनआउट हो गईं जिसने भारतीय फैन्स का सपना तोड़ दिया. पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 2019 के उस वाकये की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्रीज पर मैच विजेता और सेमीफाइनल में रन आउट. हमें पहले भी यह दिल तोड़ चुका है. भारत को बाहर होता दुख हुआ. हम खेल में जीत रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फिर से साबित कर दिया कि उन्हें क्यों हराना मुश्किल है. लड़कियों ने अच्छी कोशिश की.

 

 

 

एमएस धोनी उस सेमीफाइनल मुकाबले में क्रीज में पहुंचने से इंच भर पीछे रह गए. केपटाउन में हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिगेज की तरह धोनी-रवींद्र जडेजा ने उस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद भारतीय पारी को संभाला था. वैसे न्यूजीलैंड के खिलाफ वह इनिंग्स एमएस धोनी के लिए आखिरी साबित हुई क्योंकि उन्होंने एक साल बाद 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था.