July 1, 2025

सीएम का दौरा : 173 करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास, विद्या जतन एप लॉन्च, 437 ग्रामीण सचिवालय का शुभारंभ, 108 गांवों को मिलेगा फ्री वाई फाई सेवा

बस्तर-कांकेर। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर और कांकेर जिले के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने 173 करोड़ 44 लाख से अधिक की लागत के 89 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान 435 ग्रामीण सचिवालय का शुभारंभ किया। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सबसे पहले सीएम दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे। पूजा कर प्रदेश वासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सीएम जगदलपुर के सिरहासार भवन में आयोजित बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शामिल होने पहुंचे थे।    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने विगत वर्षों में समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए समुचित कदम उठाएं हैं। इसयहां, मांझी-चालकी समेत समाज के लोगों से मुलाकात की। इसके अलावा वे लोहंडीगुड़ा में इमली प्रसंस्करण यूनिट का शुभारंभ किया। दरअसल, 75 दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में बाहर रैनी रस्म की अदायगी के दूसरे दिन मुरिया दरबार का आयोजन किया जाता है। यह मुरिया दरबार जगदालपुर के सिरहासार भवन में होता है। हर साल सीएम इस कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचते हैं। इसके साथ ही उन्होंने मांझी चालकी के साथ भोजन भी किया। उनकी समस्या को सुना।     मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि मुरिया दरबार में जो घोषणाएं विगत वर्षों में की गई थी उसे पूरा किया गया है। उन्होंने

14 समाजों को सामाजिक भवनों के लिए भूमि : भूपेश बघेल ने 14 समाजों को सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए भूमि की सौगात दी। टॉउन क्लब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बढ़ाई समाज, कायस्थ समाज, घसिया समाज, नाई समाज, कलार समाज, यादव समाज, विश्वकर्मा समाज, राजपूत क्षत्रिय समाज, सुंडी समाज, उरांव (कुडुख) समाज, साहू समाज, मुंडा समाज पोटानार व सौतनार और भतरा समाज के सामाजिक भवनों के निर्माण के लिए पट्टा प्रदान किया।मांझी-चालकी

108 गांवों को मिलेगा फ्री वाई फाई सेवा : मुख्यमंत्री ने बस्तर जिले के 437 ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक सुविधाओं के लिए ग्रामीण सचिवालय का शुभारंभ किया। साथ ही टीबी मुक्त बस्तर अभियान के लिए नि:क्षय बस्तर का शुभारंभ किए। इसके अलावा स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए विद्या जतन एप्प का लॉच किया। मुख्यमंत्री के समक्ष जिले के 108 ग्रामों में फ्री वाई फ ाई सेवा के लिए जिला प्रशासन और बीएसएनएल के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।108 ग्रामों में फ्री वाईफाई की सुविधा हेतु एमओयू में हस्ताक्षर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *