सस्पेंड : ओलिंपिक खिलाड़ी छात्राओं के सामने जंगल में शराब पीने वाले दोनों पंचायत सचिव सस्पेंड

जशपुर। छत्तीसगढ़ जशपुर जिले के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लोरो के सचिव  मंगतु राम और ग्राम पंचायत तोरा के सचिव  राम श्रवण यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। और निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत बगीचा निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक जिला स्तर में भाग लेकर कॉलेज की छात्रा सहित महिला प्रतिभागीयों के साथ वापस अपने ग्राम पंचायत लौटते समय गाड़ी रोककर शराब का सेवन करते हुए पाये जाने के कारण मंगतु राम एवं रामश्रवण का उक्त कृत्य छ.ग.पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम 03 के विपरीत है। अतएव  मंगतु राम पंचायत सचिव लोरो एवं  राम श्रवण पंचायत सचिव तोरा जनपद पंचायत बगीचा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 

जानिए क्या है पूरा मामला… जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रणजीता स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलिंपिक खेल का शुभारंभ गुरूवार को हुआ। ब्लॉक स्तर में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बगीचा ब्लॉक के खिलाडिय़ों का चयन हुआ था। इसमें छात्राएं भी शामिल थीं। इन्हें जशपुर जिला मुख्यालय लाने की जिम्मेदारी पंचायत सचिव श्रवण यादव और मंतू भगत की थी। दोनों छात्राओं को खेल ग्राउंड लाने के बजाए सचिव सोगड़ा गांव के भैरव पहाड़ ले गए और उनके सामने ही बैठकर शराब पीने लगे। आसपास के ग्रामीणों ने जब छात्राओं के बीच सचिवों को शराब पीते देखा तो भड़क गए और सभी को गांव में ले जाकर बैठा दिया। सोगड़ा के भैरव पहाड़ के पास गाड़ी नंबर सीजी 15 डीवी 6071 वाहन को काफ ी देर से खड़ी थी। इस वाहन पर काफ ी संख्या में खिलाड़ी छात्राओं को बैठे ग्रामीणों ने देखा। देर तक वाहन को उसी स्थान पर खड़े देखकर उन्हें शक हुआ कि कहीं छात्राओं के साथ कुछ गलत को नहीं हो रहा है। इस आशंका से वे वाहन के पास पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गए। छात्राएं वाहन के बाहर जमीन पर बैठी थीं और नमकीन खा रहीं थीं। पास बैठकर ही दो व्यक्ति शराब पी रहे थे। इन व्यक्तियों से पहचान पूछी गई तो एक ने खुद को ग्राम पंचायत महुआ का सचिव श्रवण यादव और दूसरे ने खुद को ग्राम पंचायत लोरो का सचिव मंतू भगत बताया। सभी को बस्ती में ले गए। यहां काफ ी देर तक उन्होंने ग्रामीणों को बैठाए रखा। हालांकि बाद में छोड़ दिया था। इसकी भनक अफसरों को हुई तो आज दोनों को सस्पेंड कर दिया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *