खेल

श्रीलंका के खिलाफ आज ही सीरीज कब्जाना चाहेगी टीम इंडिया, प्लेइंग-11 में होगा बदलाव!

खेल डेस्क। भारत आज गुरुवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में श्रीलंका को हराकर तीन मैच की सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा। टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मैच से पहले टीम में एक बदलाव भी किया है। पुणे में खेला जाने वाला दूसरा टी-20 मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। भारत वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच में बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहने के बावजूद दो रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा था। इस साल एकदिवसीय विश्व कप होना है और ऐसे में टी20 प्रारूप प्राथमिकता नहीं है लेकिन कई युवा खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। 

 

WhatsApp Image 2023 07 22 at 20.54.24 1

पांड्या के नाम खास उपलब्धि दर्ज होगी : अगर भारत यह मैच जीत लेता है तो हार्दिक पांड्या के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो जाएगी. पांड्या बतौर कप्तान अब तक सफल रहे हैं और अब वे चौथे देश को हराने की हराने को ओर आगे बढ़ रहे हैं. इससे पहले उन्होंने तीन देशों की टीमों पर जीत दर्ज की थी. बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताते हुए उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी. पांड्या का कप्तानी का अनुभव ज्यादा नहीं रहा है. लेकिन वे अब तक सफल रहे हैं. हार्दिका ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीता. अब दूसरे में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी. इससे पहले भी वे अपनी कप्तानी में भारत को जीत दिला चुके हैं.

 

चौथे देश पर जीत हासिल कर लेंगे : गर हार्दिक श्रीलंका को हरा देते हैं तो वे चौथे देश पर जीत हासिल कर लेंगे. इससे पहले उन्हें आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी. टीम इंडिया ने इस सीरीज में जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में कप्तानी मिली. इसमें भी भारत ने जीत हासिल की. भारतीय टीम टी20 विश्वकप 2022 के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी. इस दौरे पर भी हार्दिक कप्तान रहे और भारत ने सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी. अब वे श्रीलंका को हराने की ओर आगे बढ़ रहे हैं. हार्दिक टी20 विश्वकप 2021 में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके बाद वे करीब 6 महीने तक टीम से बाहर रहे. लेकिन इसके बाद आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने उन पर भरोसा जताया. गुजरात ने उन्हें टीम कप्तान बनाया. पांड्या ने आईपीएल 2022 में ऑलराउंडर वाली परफॉर्मेंस देकर फैंस का दिल जीत लिया. इसके साथ-साथ अपनी टीम को भी चैंपियन बनाया. 

 

 

ये हो सकती है भारत की प्लेइंग-11 : शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल/अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल

Related Articles

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Back to top button