शिखर धवन के बाद अब एमएस धोनी करेंगे फिल्मी पर्दे पर डेब्यू, इन सुपरहिट एक्टर्स के साथ आएंगे नजर

खेल डेस्क। इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पिछले काफी दिनों से खबरें है कि जल्द फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी बतौर प्रोड्यूसर फिल्मी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म में धोनी बॉलीवुड एक्टर्स की बजाय साउथ एक्टर्स को लेने वाले हैं। धोनी साउथ इंडस्ट्री से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे। धोनी अपने पहले प्रोजेक्ट में साउथ के जाने माने सुपरस्टार एक्टर थलापति विजय और महेश बाबू को लेने को सोच रहे हैं। बतौर प्रोड्यूसर धोनी ने अपनी फिल्म में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन और कन्नड़ इंडस्ट्री से किच्चा सुदीप को भी कास्ट करने की तैयारी की है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि धोनी खुद थलापति विजय की फिल्म में कैमियो भी करते नजर आ सकते हैं। बता दें कि धोनी का एक प्रोडक्शन हाउस है, जिसका नाम एमएस धोनी एंटरटेनमेंट है। अब तक इस प्रोडक्शन हाउस में ‘रोर ऑफ लायन’,’द हिडन हिंदू’ और ‘ब्लेज टू ग्लोरी’ जैसी तीन छोटे बजट की फिल्में बन चुकी हैं। वहीं अब इसका नया ऑफिस चेन्नई में बन रहा है।

 

 

ओपनर धवन करने जा रहे बॉलीवुड़ डेब्यू : बता दें धोनी से पहले इंडियन क्रिकेट टीम के गब्बर यानी शिखर धवन भी खेल के मैदान के बाद फिल्मी पर्दे पर अपना जलवा दिखाने को तैयार है। वह सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘डबल एक्‍सएल’से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्‍म में वह एक कैमियो के तौर पर नजर आएंगे। ऐसे में फैंस काफी उत्‍साहित हैं। फैंस उनकी एक्टिंग के साथ ही उनके डांस मूव्‍य के भी खूब दीवाने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *