खेल डेस्क। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. कीवी टीम में पहला मुकाबला 198 रन के बड़े अंतर से जीता था, जबकि दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. तीसरा वनडे हारने के साथ ही श्रीलंका ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सीधे क्वालीफाई करने का मौका भी गंवा दिया है. भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है. श्रीलंका 1996 में अर्जुन रणतुंगा की अगुआई में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें शामिल होंगी. भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं. श्रीलंका के अलावा साउथ अफ्रीका भी मुश्किल में है, क्योंकि वह भी वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई है. टूर्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री के लिए साउथ अफ्रीका को नींदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतनी होगी. 3 मैचों की सीरीज की पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा. इसी वजह से साउथ अफ्रीका के अहम खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेलते नजर नहीं आएंगे.
श्रीलंका को कैसे मिलेगी एंट्री : वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड के मुकाबले 18 जून से जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे. श्रीलंका को विश्व कप में जगह पाने के लिए क्वालीफायर राउंड में टॉप 2 में रहना होगा. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे की बात करें तो हेमिल्टन में पहले बैटिंग करते हुए लंकाई टीम 41.3 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में न्यूजीलैंड ने 32.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कीवियों ने टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका को 2-0 से हराया था. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.