बरमकेला। छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत विकासखंड बरमकेला रायगढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम विश्वासपुर में आगामी 2 दिसम्बर मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष नवमी दिन-शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से श्री राधामाधव मंदिर,नामयज्ञ मण्डप एवं हनुमान मंदिर के रत्नमूद (कुंभ) भरने का भव्य समारोह शास्त्रीय मर्यादाओं और परम्पराओं के अनुसार पूरे विधिविधान से करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि मां चित्रोत्पला महानदी के उत्तरी तट पर मां चन्द्राहासिनी एवं बीच में मां नाथलदाई विराजित है वहीं दक्षिणी तट पर श्री राधामाधव आश्रम (वृन्दावन धाम) का निर्माण द्रुत गति से किया जा रहा है। आसन्न 02 दिसम्बर को होने जा रही उक्त तीनों मंदिरों में कुंभ भराई महोत्सव हेतु क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जगह-जगह रत्नमुद (कुंभ) समारोह संबंधित फ्लेक्स, होर्डिंग लगाए जा रहे हैं। श्री राधामाधव मंदिर रत्नमुद (कुंभ भराई) महोत्सव के लिए गुरु श्री नरसिंह दास जी महाराज के मार्गदर्शन व अगुवाई में आध्यात्मिक-सामाजिक व्यक्तियों,गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में ससम्मान आमंत्रित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में राधामाधव मंदिर समिति विश्वासपुर के पदाधिकारी एवं सदस्य मोहन पटेल, चूड़ामणि पटेल, तुलाराम मालाकार, कार्तिकराम पटेल, पुस्तम निषाद, तेजराम मालाकार तथा विक्रमसिंह राजपूत ने जशपुर राजघराने की संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव के हरदी स्थित गृह निवास पहुंचकर कार्यक्रम में उनकी गरिमामयी उपस्थिति हेतु आमंत्रित किया है जिस पर बहुरानी ने सहमति प्रदान की है।
तैयारियों को लेकर जारी है बैठकों का दौर : श्री राधामाधव मंदिर,नामयज्ञ मण्डप एवं हनुमान मंदिर में कुंभ भराई कार्यक्रम के संबंध में राधामाधव मंदिर समिति विश्वासपुर द्वारा बैठकों का दौर जारी है। जनसमूह की आवागमन व्यवस्था,टेण्ट व्यवस्था,साउण्ड सिस्टम,बालभोग व महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था के विषय में मंदिर प्रबंधन समिति,जनप्रतिनिधि और आमजनों से चर्चा करके लगातार आवश्यक रूपरेखा तैयार किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि समिति के सदस्य,जनप्रतिनिधि और अंचल के ग्रामीणजन अपने-अपने स्तरों पर समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिए जुट गए हैं। क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर सम्पर्क साध रहे हैं और उस दिन महाभण्डारे हेतु प्रत्येक घर से कम से कम एक किलो चावल तथा अपनी शक्ति,सामथ्र्य अनुसार सहयोग राशि के लिए आग्रह निवेदन किया जा रहा है।
10 हजार से अधिक भीड़ जुटने का अनुमान : राधा-माधव मंदिर समिति विश्वासपुर के मीडिया प्रभारी चूड़ामणि पटेल ने बताया कि इस आयोजन में सरिया, बरमकेला, चन्द्रपुर, सारंगढ़, पुसौर, डभरा तथा सीमावर्ती राज्य उड़ीसा के तकरीबन पन्द्रह हजार से अधिक धर्मानुरागी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जा रहा है। श्री पटेल ने कहा कि इस भव्य एवं दिव्य समारोह में दस हजार से अधिक लोग सम्मिलित होंगे।