नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बीच मैदान में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्हें एक ही तरह से नहीं कई अलग प्रकार से डांस करते हुए देखा जा रहा है. अपने चहेते खिलाड़ी के इस वीडियो को भारतीय फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. भारतीय टीम टॉस हारकर जब क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में पहुंची तब कोहली का यह रूप देखने को मिला. दरअसल, खिलाड़ी मैच शुरू होने से पूर्व अपने बॉडी को स्ट्रेच कर रहे थे. इस दौरान किंग कोहली ने अपने बॉडी को स्ट्रेच करने के लिए नया तरीका निकाला और बीच मैदान में डांस करते हुए अपने बॉडी को एक्टिव किया. इसके पश्चात् वह सभी खिलाड़ियों के साथ घेरा बनाते हुए योजना में शामिल हुए.
— KB (Videos) (@KanavEdits) March 22, 2023
