Thursday, November 21, 2024

मची खलबली! पूर्व मंत्री ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को लेटर, घोटाले का किया जिक्र

नेशनल डेस्क। मध्य प्रदेश के देवास जिले की बागली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायतों सतवास, कांटाफोड़ और लोहरदा में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा है. खास बात यह भी है कि प्रधानमंत्री को लिखी गई चिट्ठी वायरल होने के बाद आनन-फानन में लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने 46 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज की. इसमें 3 पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, 13 पूर्व CMO, 2 नायब तहसीलदार और पूर्व प्रशासक, 3 पूर्व लेखपाल सहित अन्य कर्मचारी के नाम शामिल हैं. इसके अलावा इंदौर और देवास की फर्मों के संचालकों के नाम भी शामिल हैं.बीजेपी नेता पूर्व मंत्री दीपक जोशी (फाइल फोटो).

ads1

बीजेपी नेता पूर्व मंत्री दीपक जोशी (फाइल फोटो).

 

 

बागली क्षेत्र में पीएम आवास योजना में करीब 17.50 करोड़ रुपये के घोटाले की बात कही गई है. अपनी ही पार्टी की सरकार और प्रशासन को कटघरे में खड़े करने वाले शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने PM को पत्र में लिखा है कि मेरी और पिताजी स्व. कैलाश जोशी जी (पूर्व मुख्यमंत्री, मप्र) की दशकों तक कर्म भूमि रही बागली विधानसभा में आपकी हर तबके को मकान उपलब्ध कराने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को दी जाने वाली राशियों में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular