Friday, November 22, 2024

भानुप्रतापपुर उपचुनाव : सीएम भूपेश समेत 37 नेता करेंगे प्रचार, स्टार प्रचारकों की सूची में इन नेताओं को मिली जगह

रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर अपने स्टार प्रचारकों के नाम तय कर दिए हैं। इसमें ज्यादातर छत्तीसगढ़ के नेताओं को ही शामिल किया गया है। कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक ने मंगलवार को यह सूची जारी की। इस सूची में शामिल नेता भानुप्रतापपुर में कांग्रेस के लिए वोट बटोरने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक की तरफ से जारी की गई सूची में सबसे पहला नाम कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया का है। इसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का और तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम शामिल है। इसमें कुल 37 नेताओं को इस लिस्ट में शामिल किया है। जिनमें डॉ. चंदन यादव, सप्तागिरी शंकर अलका, टी एस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, प्रेमसाय सिंह टेकाम, शिव कुमार डहरिया, अमरजीत भगत, गुरु रूद्र कुमार, अनिला भेडिय़ा, जयसिंह अग्रवाल, उमेश पटेल, धर्मेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, ज्योत्सना महंत, फूलों देवी नेताम, दीपक बैज, राजेश तिवारी, लखेश्वर बघेल, देवती कर्मा, राजमन बेंजाम, संतराम नेताम, अनूप नाग, शिशुपाल सूरी, विक्रम मंडावी, रेखचंद जैन, चंदन कश्यप, अमरजीत चावला, रवि घोष, अरुण ताम्रकार, आकाश शर्मा, नीरज पांडे का नाम शामिल है।

ads1

 

 

 

5 दिसंबर को मतदान, 8 को नतीजे : भानुप्रतापपुर विधानसभा की बात करें तो यहां कुल 1 95 हजार 678 मतदाता हैं जिसमें पुरुष मतदाता 95,186 और महिला मतदाता 1,00491 हैं, साथ ही 1 थर्ड जेंडर भी है। इसके साथ ही भानुप्रतापपुर विधानसभा में 70 फ ीसदी मतदाता आदिवासी समुदाय से आते हैं। भानुप्रतापपुर सीट कांग्रेस विधायक मनोज कुमार मंडावी के निधन के बाद खाली हो गई थी। अब इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान किया जाएगा जबकि 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

 

 

 

सीएम ने डॉ. रमन पर साधा निशाना : सीएम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भानुप्रतापपुर चुनाव में भाजपा उम्मीदवार पर लगे आरोपों के बहाने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर बड़ा हमला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, रमन सिंह उन्हें मुसवा (चूहा) कहते हैं। दूसरी तरफ वे बलात्कारियों के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात के लिए राजनांदगांव रवाना होने से पहले रायपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर नाबालिग बच्ची से रेप का आरोप है। भाजपा इसे कांग्रेस का षडय़ंत्र बता रही है। दूसरी तरफ यह भी कह रही है कि पीडि़ता की पहचान उजागर कर दी। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह दोनों बात विरोधाभासी है। इसका मतलब यह है कि आपने स्वीकार कर लिया कि ब्रह्मानंद नेताम नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी है। भाजपा के प्रभारी ओम माथुर के छत्तीसगढ़ उनके लिए चुनौती नहीं वाले बयान पर भी मुख्यमंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ उनके लिए चुनौती नहीं रहेगी। क्योंकि चुनौती उनके अंदर है कि वे कितने दिन तक प्रभारी रहते हैं। अभी तक चार बार प्रभारी बदल चुके। पुरंदेश्वरी उससे पहले और लोग प्रभारी बनकर आ चुके हैं। उनके लिये चुनौती यह है कि वे कितने दिन टिक पाते हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular