भाजपा नेता व डोंगरगांव प्रत्याशी भरतलाल वर्मा का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा कोरोना काल से अब तक किया केवल भ्रष्टाचार

डोंगरगांव। भारतीय जनता पार्टी के नेता और डोंगरगांव विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी भरतलाल वर्मा ने कांग्रेस के विधायक और कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये। वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में, जब लोगों को एम्बुलेंस सुविधा की सबसे अधिक आवश्यकता थी, तब विधायक दलेश्वर साहू ने डोंगरगांव नगर पंचायत से डीजल छीन कर एम्बुलेंस में डीजल भराने के बहाने अपने निजी वाहनों में डीजल भरवाने जैसा शर्मनाक काम किया है। और तो और, विधायक अपने चहेते लोगों के माध्यम से धड़ल्ले से रेत और मुरूम का अवैध खनन करवाते हैं और जन चौपालों के तहत कार्यक्रम आयोजित करने के बहाने से अवैध धन वसूलि करते हैं।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

भरतलाल का कहना है कि डोंगरगांव का विकास कांग्रेस सरकार आने के बाद रुक गया है। इनके विधायक इनके नेता क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार से रुचि नही रखते है। उन्होंने केवल मुख्यमंत्री बघेल का खजाना भरने का काम किया है। क्षेत्र की जनता कांग्रेस सर पूर्ण रुप से नाराज है। इनके भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी से डोंगरगांव की जनता ने इस बार कांग्रेस को बदलने का मन बना लिया है।