रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा के नए प्रदेश प्रभारी ओम माथुर चार दिवसीय दौरे पर सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। मंगलवार को उन्होंने कई अहम बैठकें ली। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सभी मोर्चा, जिला प्रभारियों, प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात की। इसके बाद प्रदेश के स्थानीय मुद्दों पर फ ोकस करते हुए भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने का मंत्र दिया। बैठकें खत्म हुईं तब बाहर आकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कि आने वाले दिनों में भाजपा बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी। ये आंदोलन प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए होगा। दरअसल, प्रदेश से 2021-22 में इस योजना के तहत कोई काम नहीं हो पाया, क्योंकि राज्य सरकार की ओर से फं ड जारी नहीं किया गया। अब इसे बड़ा सियासी मुद्दा बनाने की तैयारी भाजपा कर रही है। ओम माथुर की मौजूदगी में तय किया गया कि इसे लेकर दिसंबर में बड़े विरोध प्रदर्शन प्रदेश स्तर पर किए जाएंगे। दिसंबर के महीने में ब्लॉक और जिला स्तर पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिए जाएंगे। अंतिम रूप में राजधानी रायपुर में बड़ा प्रदर्शन भाजपा कर सकती है। इस बीच भानुप्रतापपुर का चुनाव भी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि हम ये चुनाव पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। लोगों के बीच जाकर कांग्रेस का असल चेहरा उजागर करेंगे और जीत हमें मिलेगी।
आरक्षण को लेकर धरने पर बैठे साय : रायपुर में आदिवासी आरक्षण पर वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकुमार साय ने आंदोलन शुरू कर दिया है। साय राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होने अपना धरना रायपुर के देवेंद्र नगर चौक पर शुरू किया है। पास ही उनका आवास भी है, यहीं टेंट लगाकर सड़क किनारे वो आरक्षण के मसले पर धरने पर बैठ गए हैं। साय ने साफ कह दिया है कि जब तक प्रदेश के आदिवासियों के आरक्षण से जुड़ा मसला सुलझ नहीं जाता वो धरने से हटने वाले नहीं है। टेंट में बैठकर उन्होंने कह दिया कि मेरा धरना तब तक चलेगा जब तक 32 प्रतिशत आरक्षण का अधिकार न मिल जाए। दरअसल हाल ही में हाईकोर्ट ने आरक्षण के दिए जाने के नियमों में गड़बड़ी मिलने पर इसे 32 से 20 प्रतिशत कर दिया है। वापस इसे हासिल करने के लिए कानूनी लड़ाई भी जारी है।