June 30, 2025

बिजली कंपनी जनता की धरोहर है, यह कोई कांग्रेस का कारखाना नहीं : भाजपा

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने राज्य में मीटर रीडिंग और बिल बांटने का काम राजीव मितान क्लब के सदस्यों को प्राथमिकता से देने के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि बिजली कंपनी द्वारा सरकार के कहने पर यह काम कांग्रेसियों के हवाले किया जाना सत्ता का खुला दुरुपयोग है। यह सोची समझी राजनीतिक साजिश है। जिसके तहत कांग्रेस अपने युवा कार्यकर्ताओं के जरिये हर माह पूरे प्रदेश में जनसंपर्क करना चाहती है। यह सरकारी धन पर कांग्रेस के चुनावी अभियान की तैयारी है। बिजली कंपनी को फौरन यह आदेश वापस लेने के साथ ही यह स्पष्ट करना चाहिए कि सरकार की ओर से किसने इसका निर्देश दिया था। सरकार की तरफ से ऐसा निर्देश देने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए। बिजली कंपनी राज्य की जनता की धरोहर है, यह कोई कांग्रेस का कारखाना नहीं है कि कांग्रेसियों को काम पर लगा दिया जाय। छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी क्लब विशेष को इस तरह सरकारी काम देने का फरमान जारी हुआ है। संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य की युवा पीढ़ी के साथ धोखेबाजी की है। चुनावी घोषणापत्र में रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया। पौने चार साल में न युवाओं को रोजगार मिला और न ही बेरोजगारी भत्ता मिला। जब भाजपा ने इस पर युवा पीढ़ी के हक में आवाज बुलंद की तो कांग्रेस अपने वादे से ही मुकर गई। दिखावे के लिए राजीव मितान क्लब के नाम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समूह खड़े कर दिए। सरकार इन कांग्रेसियों को ही उपकृत कर रही है जो छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के साथ छल कपट और भेदभाव है। क्या बेरोजगारी दूर करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता बनना जरूरी है? मीटर रीडरो के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ भाजपा उनको हक दिलाने के लिए सडक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *