Wednesday, February 5, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बस की चपेट में आ गई बाइक, तिमाही परीक्षा देकर घर लौट रहे 3 छात्रों की मौत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के धमधा थाना अंतर्गत नवागांव इलाके में गुरुवार की शाम करीब 5 बजे सड़क हादसे मेंं 12वीं के तीन छात्रों की मौत हो गई। बाइक सवार छात्रों को सामने से आ रही बस ने चपेट में ले लिया। पुलिस ने बस के चालक दुर्ग निवासी मुकेश कुमार के खिलाफ धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया है। छात्रों की पहचान दीपक साहू, कोमल साहू और चंद्रशेखर साहू तीनों निवासी देवरी गांव के तौर पर हुई है। घटना के बाद अनियंत्रित बस पेड़ से भी टकरा गई थी। यह हादसा ग्राम नवगांव धमधा सड़क पर हुआ। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी। पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस दौरान चालक और अन्य बस में सवार यात्री मौके से भाग खड़े हुए।

 

पुलिस ने चालक पर किया केस दर्ज : पुलिस के मुताबिक जब टीम घटना स्थल पर पहुंची तो पता चला कि बस में सवार यात्री मौके से भाग गए थे। घटना की सूचना पर सबसे पहले 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। तीनों घायल छात्रों को इलाज के लिए धमधा स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। यहां दो छात्रों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे छात्र की मौत दुर्ग जिला अस्पताल में हो गई। शुक्रवार को तीनों के शव का पीएम कराया जाएगा। पुलिस के मुताबिक टक्कर मारने वाले बस के भी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

Most Popular