जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड के जरिया के पास ट्रैक्टर पलटने से 34 लोग घायल हो गए। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मरीजों को जिला अस्पताल 108 एम्बुलेंस के माध्यम लाया गया। डॉक्टरों की टीम द्वारा घायल मरीजों को ईलाज प्राथमिकता से किया जा रहा है। चार गंभीर मरीजों को अंबिकापुर रेफ र किया गया है। इस मौके पर अपर कलेक्टर लविना पाण्डेय, एसडीएम जशपुर श्यामा पटेल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रंजीत टोप्पो, जिला अस्पताल के सलाहकार राजेश कुरील उपस्थित थे।
