सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार को चौकी बसदेई क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बालिका के किडनैप की जानकारी दी। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की 7 वर्षीय मौसेरी बहन उसके घर में रहकर पढ़ाई करती थी। सुबह 11.30 बजे साथ में खेत में गई थी, जहां से उसे घर जाने के लिए भेजा। घर से कुछ दूर ट्यूबवेल तक गई किन्तु वह घर नहीं पहुंची। किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर ले जाने की शंका पर चौकी प्रभारी ने मामले की सूचना पर एसपी रामकृष्ण साहू को अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर आने-जाने वालों की सघन चेकिंग करने के निर्देश देते हुए पुलिस अधिकारियों को मौके पर रवाना किया। इधर सूचना के फौरन बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह व चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्चे की खोजबीन प्रारंभ की। आसपास रहने वालों से गहनता से पूछताछ की। पूरे जिले में बच्ची की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस अलर्ट पर रहते हुए तत्परता से चेकिंग व तलाशी में लगी रही। कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने दोपहर करीब 2 बजे बच्ची को उसके घर से लगी झाड़ी के पास से बरामद किया। महिला पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ करने पर बालिका ने बताया कि वह घर के पास झाड़ी के बीच खेलते हुए सो गई थी। बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे में खुशी की लहर है।