फोटो में नजर आ रही लड़की का है इंडस्ट्री में बड़ा नाम, 6 साल की उम्र से की थी शुरुआत, राज कपूर ने परखा हीरा

0
141

मनोरंजन डेस्क। फोटो में दिख रही इस डिम्पल गर्ल को पहचान पाए आप? इनका बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं, इनकी आवाज के लाखों दीवाने हैं साथ ही इनका नाम सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली सिंगर में टॉप पर है. हम बात कर रहे हैं अलका याग्निक (Alka Yagnik) की. प्यारी सी स्माइल वाली ये लड़की आज फिल्मी दुनिया में अपना अलग मुकाम बना चुकी है. आवाज की धनी ये गायिका बचपन से ही संगीत की शौकीन हैं. आइए, इनके बारे में कुछ अनसुनी बातें बताते हैं…अलका याग्निक का जन्म 20 मार्च 1966 के धर्मेंद्र शंकर और शुभा के घर हुआ था. अलका की मां खुद एक बेहतरीन सिंगर थीं. ऐसे में बचपन से ही उन्होंने अलका को संगीत की शिक्षा देना शुरू कर दिया था. मां की तरह अलका को भी संगीत से लगाव होने लगा था और सिर्फ 6 साल की उम्र से उन्होंने आकाशवाणी के लिए गाना शुरू कर दिया था.

Alka Yagnik, Alka Yagnik career, Alka Yagnik unseen photo, Alka Yagnik raaj kapoor, Alka Yagnik first work, Alka Yagnik hit songs, Alka Yagnik married life, Alka Yagnik husband, Alka Yagnik mother, Alka Yagnik birthday, Alka Yagnik unknown facts, bollywood singers story, bollywood stories, entertainment specialराज कपूर आवाज सुनते ही हुए प्रभावित : मां शुभा को पता था कि उनकी बेटी प्रतिभाशाली है और वे आगे चलकर बेहतरीन गायिका बन सकती हैं. ऐसे में वे अलका को अच्छा मौका दिलाने की तलाश में रहती थीं. अलका जब 10 साल की थीं तो शुभा उन्हें लेकर मुंबई आ गई थीं. अलका चाइल्ड सिंगर के तौर पर गाती थीं और मां के साथ रियाज किया करती थीं. एक दफा कोलकाता के एक डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए मां शुभा ने राज कपूर से मुलाकात की. राज कपूर ने जब अलक की आवाज सुनी तो वे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने तुरंत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल के पास अलका को भेजा. राज कपूर ही वे शख्स थे, जिन्होंने अलका की प्रतिभा को पहचाना था.

Alka Yagnik, Alka Yagnik career, Alka Yagnik unseen photo, Alka Yagnik raaj kapoor, Alka Yagnik first work, Alka Yagnik hit songs, Alka Yagnik married life, Alka Yagnik husband, Alka Yagnik mother, Alka Yagnik birthday, Alka Yagnik unknown facts, bollywood singers story, bollywood stories, entertainment specialनिजी जिंदगी को लेकर भी रहती हैं चर्चित : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल भी अलका की आवाज से काफी प्रभावित हुए और उन्हें रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट में शामिल कर लिया. इसके बाद अलका धीरे धीरे सिंगिंग की दुनिया में शामिल हो गईं. अलका ने ‘टिप​ टिप बरसा पानी’, ‘चुरा के दिल मेरा’, ‘लड़की बड़ी अंजानी है’, ‘बाजीगर ओ बाजीगर’, ‘ऐ मेरे हमसफर’, ‘ऐसी दीवानगी’ जैसे गाने गाकर लोगों को अपनी आवाज का दीवाना बना लिया. पर्सनल लाइफ की बात करें तो अलका ने 1989 नीरज कपूर से लव मैरिज की थी लेकिन कुछ समय बाद दोनों में मन मुटाव होने लगे. दोनों करीब 27 साल से अलग रह रहे हैं लेकिन दोनों के बीच अब भी रिश्ते मधुर बने हुए हैं. दोनों की एक बेटी साएशा कपूर है.