पीएम मोदी का देश को दिवाली गिफ्ट, करेंगे ‘रोजगार मेला’ लॉन्च, 75000 को सौंपेंगे ज्वाइनिंग लेटर… 10 लाख रोजगार लक्ष्य

नई दिल्ली। नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी और राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ा दिवाली गिफ्ट देने जा रहे हैं। त्योहार से ठीक पहले 22 अक्टूबर को धनतरेस के दिन पीएम मोदी 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले को लॉन्च करेंगे। इसके पहले चरण में 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। बिजनेस टुडे के मुताबिक, पीएम मोदी एक ऑनलाइन कार्यक्रम में 75 हजार युवाओं से बातचीत कर उन्हें नियुक्ति पत्र देंगे। ये नियुक्तियां अलग-अलग सरकारी मंत्रालयों और विभागों में होंगी। बता दें जिन 75,000 लोगों की नियुत्ति हुई है, वे सरकार के 38 मंत्रालयों और डिपार्टमेंट में ज्वाइन करेंगे। ये नियुक्त किए गए लोग ग्रुप ए, ग्रुप बी ( गजेटेड), ग्रुप बी ( नान – गजेटेड) और ग्रुप सी के लेवल पर शामिल होंगे। इन युवाओं की नियुक्ति सेंट्रल आम्र्ड फ ोर्सेसज पर्सनल, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो पीए, इनक टैक्स इंस्पेक्टर, एमटीएस जैसे पदों पर की गई है।

 

मिशन मोड में होंगी भर्तियां : प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि युवाओं को रोजगार के अवसर देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह एक बड़ा कदम होगा। प्रधानमंत्री के निर्देश पर सभी मंत्रालय और विभाग मिशन मोड में अपने खाली पदों को भरने का काम करेंगे। पीएमओ की ओर से कहा गया है कि इस रोजगार मेले के तहत भर्तियां मिशन मोड में की जाएंगी। इसके साथ ही इन लोगों की जल्दी नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस को टेकनोलॉजी के साथ जोड़कर सरल बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *