Friday, November 22, 2024

न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या व धवन कप्तान, स्पीड स्टार की टीम में वापसी, इन खिलाडिय़ों को किया बाहर

रायपुर। टी-20 वल्र्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का दौरा करना है. सोमवार (31 अक्टूबर) को बीसीसीआई द्वारा इस दौरे के लिए टीम का ऐलान किया गया है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है, जबकि टी-20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में दी गई है. वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन के हाथ में रहेगी.

ads1

 

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया : हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

 

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया : शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

 

इन खिलाडिय़ों को नहीं मिला मौका : न्यूजीलैंड दौरे के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान लोकेश राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे बड़े प्लेयर्स टीम का हिस्सा नहीं हैं. यानी ये सभी प्लेयर टी-20 वल्र्ड कप 2022 के बाद अपने घर लौटेंगे. भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में है और टी-20 वल्र्ड कप खेल रही है, ऐसे में न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के करीब ही है. इसलिए टीम के बाकी खिलाड़ी इस दौरे के बाद ही घर लौटेंगे. नवंबर के बाद दिसंबर में भारत को बांग्लादेश का दौरा करना है.

 

 

भारत का न्यूजीलैंड दौरे का शेड्यूल
18 नवंबर : पहला टी-20, वेलिंगटन
20 नवंबर : दूसरा टी-20, माउंट माउंगनुई
22 नवंबर : तीसरा टी-20, ऑकलैंड

25 नवंबर : पहला वनडे, ऑकलैंड
27 नवंबर : दूसरा वनडे, हैमिल्टन
30 नवंबर : तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular