तस्वीरों में देखें सीएम का रोड शो, मुख्यमंत्री को मिठाई से तौला

रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत खरसिया पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। खरसिया में आयोजित रोड शो के दौरान हजारों लोग मुख्यमंत्री का स्वागत सम्मान करने उमड़ पड़े। राईस मिल एसोसिएशन सहित अन्य संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री को फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

मुख्यमंत्री का खरसिया में रोड शो के दौरान भव्य स्वागत

नगर पालिका खरसिया द्वारा मुख्यमंत्री को अग्रसेन चौक में मिठाई से तौला गया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खरसिया के लोग इतने अधिक उत्साहित थे कि उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियां जाहिर की। इस अवसर पर राइस मिल एसोसिएशन खरसिया के सरंक्षक बजरंग जिंदल,  बजरंग अग्रवाल, कमल अग्रवाल एवं अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण एवं लोग उपस्थित थे।

12D3B95C1F2183629A1E540CF7117390

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान आचार्य गद्दी कबीर धर्म स्थान खरसिया (कबीर आश्रम) परम पूज्य श्री धर्माधिकारी साहेब सुधाकर दास शास्त्री से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान बड़ी संख्या में कबीर पंथी समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री का खरसिया में रोड शो के दौरान भव्य स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *