Friday, November 22, 2024

टेस्ट में हुआ फेल तो टीचर ने कर दी पिटाई, 5वीं के छात्र की अस्पताल में मौत

नेशनल डेस्क। ग्रेटर नोएडा में टीचर की पिटाई से एक मासूम छात्र की मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस ने टीम गठित की है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, मामला बादलपुर थाना क्षेत्र के बंबावड़ का है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 7 अक्टूबर को बंबावड़ गांव में एक प्राइवेट स्कूल में टीचर द्वारा कक्षा पांचवी के छात्रों का टेस्ट लिया गया था. टेस्ट में कुछ बच्चे फेल हो गए थे. टीचर द्वारा फेल हुए बच्चों को हाथ पर दो-दो डंडी मारी गई थी. जिसके कुछ समय बाद एक छात्र की तबियत बिगड़ गई, जो पहले से ही बीमार बताया गया है.

ads1

 

 

 

दिल्ली के अस्पताल में हुई मौत : पुलिस ने बताया कि टीचर द्वारा परिजनों को फोन पर छात्र की तबियत खराब होने की सूचना दी गई थी. छात्र के परिजन और टीचर छात्र को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे दिल्ली के अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां शनिवरा को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.  आरोपी टीचर फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम का गठन किया गया है. बच्चे की मां का कहना है कि  टेस्ट के बाद बच्चे की इतनी पिटाई की गई कि को उसे गंभीर चोट आ गई. बच्चे को अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां से उसको दिल्ली रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular