Wednesday, October 16, 2024

टाटा ग्रुप की ये कंपनी ला रही है IPO, मुनाफे वाली कंपनी में आजमाएं दांव!

नई दिल्‍ली. बड़े बिजनेस ग्रुपों में से एक टाटा ग्रुप की एक और कंपनी अब शेयर बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें कि टाटा समूह की कंपनी टाटा स्काई  का नाम बदल कर टाटा प्ले किया जा चुका है और टाटा प्ले का आईपीओ आने की उम्‍मीद जताई जा रही है. कंपनी आईपीओ के लिए इस महीने के आखिरी तक सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर सकती है. खबरों के मुतबिक, इस महीने के आखिरी यानी सितंबर तक डायरेक्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स का ड्राफ्ट सेबी के पास जमा कराया जा सकता है. आईपीओ के साइज की बात करें तो लगभग 300-400 मिलियन डॉलर के दायरे में रह सकता है. टाटा प्ले के आईपीओ के बारे में चर्चा पहले ही शुरू हो चुकी थी. जुलाई महीने में भी ऐसी खबर आई थी कि ग्रुप की ओर से आईपीओ के लिए आवेदन किया जा सकता है. आपको बता दें कि टाटा स्‍काई में कई कंपनियों की पार्टनरशिप है. टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने 2004 में नेटवर्क डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज (NDDS) एफजेड कंपनी के साथ टाटा स्‍काई कंपनी को खोला था. इसके अलावा डिज्‍नी भी इस कंपनी में साझेदार है. प्रस्तावित योजना के मुताबिक, आईपीओ में निवेशक अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने वाले हैं जो कि आईपीओ रूट के जरिए किया जाएगा. कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग 68 करोड़ रुपये रहा है.

ads1

Most Popular