छग सहायक शिक्षक संघ ने शीघ्र पदोन्नति देने डीईओ को सौंपा ज्ञापन

रायगढ़। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन रायगढ़ के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष सीपी डनसेना कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजेंद्र चौहान के नेतृत्व में डीईओ को प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पदोन्नति शीघ्र करने के लिए ज्ञापन सौंपा। फेडरेशन के मीडिया प्रभारी एस कुमार सारथी ने बताया कि सहायक शिक्षक (एलबी) ई व टी संवर्ग का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर शीघ्र पदोन्नति कर यथासंभव पदस्थ संस्था, संकुल, ब्लॉक में पदांकन करने तथा पदांकन पूर्व विकासखण्ड वार रिक्त पदों की संख्या सार्वजनिक करने की मांग की। वहीं मौखिक रूप से चर्चा में सभी ब्लॉकों में सेवा पुस्तिका का नियमित संधारण व सत्यापन कर अवलोकन के लिए उपलब्धता सहित द्वितीय प्रति भी संधारण की व्यवस्था करने की मांग रखी। शिक्षक (एलबी) संवर्ग के लिए अप्रैल 2022 से लागू की गई पुरानी पेंशन कटौती को जीपीएफ. पासबुक संधारण प्रत्येक विकासखण्ड कार्यालय से करने, इसके लिए जिला कार्यालय से सभी विकासखण्ड के लिए निर्देश जारी करने की मांग भी डीईओ से की गई। उच्च परीक्षा व उच्च शैक्षणिक योग्यता हेतु सभी विकास खण्ड से प्राप्त प्रस्ताव का जिले से अनुमोदन कर अनुमति आदेश प्रसारित किया जायें परीक्षा अनुमति जल्द निकलने की मांग रखी। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सीपी डनसेना कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजेंद्र चौहान, महासचिव प्रभुदत्त पाढ़ी, संगठन मंत्री निराकार चौहान रायगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विनोद एक्का, पुसौर महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी रंजीता महाना, सुनीता प्रधान, पुष्पांजलि महाना, जयंती गुप्ता में आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *