Thursday, December 5, 2024

चाइल्ड पोर्नोग्राफी : छत्तीसगढ़ में सीबीआई का ऑपरेशन ‘मेघ चक्र’, 2 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने रायपुर में ऑपरेशन ‘मेघ चक्रÓ चलाया। इस ऑपरेशन के जरिए देशभर में बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट इंटरनेट पर शेयर, अपलोड या डाउनलोड करने वालों को पकड़ा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक रायपुर में 2 आरोपियों को सीबीआई टीम ने गिरफ्तार किया है। शहर के सरस्वती नगर थाना इलाके के कोटा से इन्हें पकड़ा गया है। दिल्ली में इनके खिलाफ केस रजिस्टर्ड हुआ। इंटरनेट के आईपी एड्रेस के आधार पर इन बदमाशों को खोजती हुई सीबीआई की टीम रायपुर पहुंची। जल्द ही बदमाशों के नामों का खुलासा होगा। फि लहाल इनसे पूछताछ की जा रही है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने ऑपरेशन ‘मेघ चक्रÓ के चलते 21 राज्यों के 59 जगहों पर एक साथ छापा मारा। इसमें रायपुर भी शामिल था। सीबीआई अफ सरों को इंटरपोल से इनपुट मिला। जिसमें पता चला कि, बच्चों के यौन शोषण के वीडियो फोटो विदेशी साइटों पर भेजे जा रहे हैं। सिंगापुर से प्राप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

ads1

 

अब तक हिरासत में 50 लोग : छापे के दौरान रायपुर समेत देश के कई हिस्सों से 50 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सीबीआई की टीम इनके मोबाइल, लैपटॉप सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर रही है। इसमें बच्चों से जुड़े बाल यौन शोषण कंटेंट मिले हैं। सीबीआई के अफ सर इस कोशिश में हैं कि, वीडियो या फ ोटो में दिख रहे बच्चों तक पहुंचा जाए, और फि र पीडि़तों और शोषण करने वालों की पहचान की जा सके।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular