गेंदबाजों ने टीम इंडिया की लुटिया डुबोई, न स्पीड काम आया न स्विंग, भर-भर के रन लुटाए

खेल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को सात विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 307 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में कीवी टीम ने 47.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 309 रन बनाए और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियम्सन और टॉम लाथम ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने 221 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और शुभमन गिल के अर्धशतक के चलते सात विकेट खोकर 306 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फ ग्र्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट उमरान मलिक ने लिए। हालांकि, इस मैच में सभी भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में 3 विकेट जरूर चटकाए, लेकिन मिडिल आर्डर में भारतीय गेंदबाजों को कोई सफ लता नहीं मिली। ऑकलैंड की ड्रॉप इन पिच पर भारतीय गेंदबाज महंगे हुए। सभी ने भर-भर के रन लुटाए।भारत बनाम न्यूजीलैंडडेब्यू मैच में जमकर पिटे उमरान-अर्शदीप : इस मैच भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण किया। हालांकि, अर्शदीप के लिए उनका पहला वनडे मैच भूलने वाला रहा। उमरान ने दो विकेट जरूर लिए, लेकिन उन्होंने भी जमकर रन लुटाए। अर्शदीप ने अपने 8.1 ओवर में 68 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। उनकी इकोनॉमी 8.30 की रही। वहीं, उमरान मलिक ने अपने 10 ओवर में 66 रन लुटा दिए। उनकी इकोनॉमी 6.60 की रही। इन दोनों के अलावा भी भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए। सिर्फ वाशिंगटन सुंदर किफ ायती साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 42 रन दिए, लेकिन कोई विकट नहीं ले सके। शार्दुल ने 63 और चहल ने 67 रन लुटाए।Shreyas Iyer applauds as Tom Latham soaks it in, New Zealand vs India, 1st men's ODI, Auckland, November 25, 2022

विलियम्सन-लाथम ने न्यूजीलैंड को दिलाई जीत : 307 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 35 रन के स्कोर पर फिन एलेन टीम का साथ छोड़ गए। उन्होंने 22 रन बनाए। इसके बाद कॉन्वे भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 68 रन था। डेरिल मिशेल भी 11 रन बनाकर आउट हुए और 88 रन पर तीन विकेट गंवाकर न्यूजीलैंड की टीम मुश्किल में दिख रही थी। इसके बाद विलियम्सन और लाथम ने मिलकर मैच पलट दिया। लाथम ने 104 गेंद पर 19 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन बनाए। वहीं, विलियम्सन 98 गेंद पर 94 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया।

Untitled 1 copy 3

शॉर्दुल के ओवर में कूटे 25 रन : टॉम लाथम और केन विलियम्सन ने 200 रन से ज्यादा की साझेदारी कर मैच को एकतरफा कर दिया। इस दौरान टॉम लाथम ने अपने वनडे करियर का सातवां शतक लगाया। उन्होंने 76 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इन दोनों ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी होने के बाद खुलकर बड़े शॉट खेले। इस दौरान शार्दुल के एक ओवर में लाथम ने 25 रन बटोरे। यहीं से कीवी टीम की पकड़ मैच में मजबूत हो गई। लाथम ने भारत के खिलाफ वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी भी खेली। उन्होंने केन विलियम्सन के साथ मिलकर वनडे में न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी की। यह वनडे में लाथम की सबसे बड़ी पारी भी रही।Umran Malik bowled with a lot of fire, New Zealand vs India, 1st men's ODI, Auckland, November 25, 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *