Saturday, March 15, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गिरफ्त में वन्य जीव तस्कर : बाघ की खाल के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस ने वन्य जीव तस्करों के बड़े नेटवर्क का भंडाफ ोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से बाघ की एक खाल बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक, कांकेर पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के स्कार्पियों में कुछ लोग बाघ की खाल बेचने के लिए सरोना दुधावा की ओर से कांकेर की तरफ आ रहे हैं। जिस पर कांकेर कोतवाली पुलिस द्वारा दुधावा मेन रोड पुरियारा पुल के पास चेक प्वाइंट बनाकर मुखबिर द्वारा बताए गए सफेद रंग की स्कार्पियो के आने का इंतजार कर रही थी। जैसे ही वाहन क्रमांक सीजी 12-एजे- 0256 पहुंची तो उसे रोका गया। वाहन में दो लोग सवार मिले, जिन्हें नाम पता पूछने पर अपना नाम नरोत्तम निषाद (28 वर्ष) निवासी भर्रीपारा दुधावा और मदन लाल मरकाम (35 वर्ष) निवासी बरबांधा सिहावा जिला धमतरी बताया। वाहन की तलाशी लेने पर एक बाघ की खाल मिला। मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया जिनके द्वारा बरामदशुदा खाल को बाघ की खाल होने की पुष्टि की। जब्त बाघ की खाल की कीमत करीब 50 लाख रुपए है। आरोपियों के कब्जे से 1 स्कार्पियो कीमत करीब 15 लाख और दो मोबाइल भी आरोपियों से जब्त किया है।

Most Popular