खेल डेस्क। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के क्वालिफायर मुकाबले में भिलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स की टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली. 2 अक्टूबर को हुए इस मैच में रनों की बौछार हुई और दोनों टीमों ने मिलकर इस मैच में 450 से अधिक रन बनाए. अंत में इंडिया कैपिटल्स ने यहां जीत दर्ज की, लेकिन मैच में हुई एक लड़ाई ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. भिलवाड़ा किंग्स के युसूफ पठान और इंडिया कैपिटल्स के मिचेल जॉनसन के बीच मैच में जबरदस्त कहासुनी हुई. बात इतनी आगे बढ़ गई कि मैदान पर ही धक्का-मुक्की हो गई और बाद में अंपायर्स और अन्य प्लेयर्स को बीच-बचाव करना पड़ा. इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ.
#ICYMI: Things got really heated in @llct20 between Yusuf Pathan and Mitchell Johnson. 🔥 pic.twitter.com/4EnwxlOg5P
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) October 2, 2022
भिलवाड़ा किंग्स की पारी के 19वें ओवर के दौरान मिचेल जॉनसन ने युसूफ पठान को कुछ कहा, जिसके बाद युसूफ ने जवाब दिया. दोनों के बीच इस दौरान तीखी कहासुनी हुई, लेकिन हद तो तब हो गई जब मिचेल जॉनसन ने युसूफ पठान को धक्का दे दिया. इसके बाद बाकी प्लेयर्स और अंपायर आए और बीच-बचाव किया.
Fight broke out between Yusuf Pathan and Mitchell Johnson!pic.twitter.com/2XWJBy8tYM
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) October 3, 2022
रिपोर्ट के मुताबिक, लीजेंड्स क्रिकेट लीग के ऑर्गनाइजर्स काफी नाराज़ हैं. माना जा रहा है कि मिचेल जॉनसन पर एक मैच का बैन भी लगाया जा सकता है, क्योंकि वह हाथापाई पर उतर आए थे और यह आईसीसी नियमों के खिलाफ है. अगर मैच की बात करें तो गौतम गंभीर की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स ने यहां 4 विकेट से जीत दर्ज की. भिलवाड़ा किंग्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हउए 226 का स्कोर बनाया था, जिसमें शेन वॉटसन के 65 और युसूफ पठान के धुआंधार 48 रन शामिल थे. हालांकि, इंडिया कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया, उनकी ओर से रॉस टेलर ने 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली. बता दें कि लीजेंड्स क्रिकेट लीग के अभी क्वालिफायर मुकाबले चल रहे हैं. इंडिया कैपिटल्स फाइनल में पहुंच गई है और 3 अक्टूबर को गुजरात जायंट्स और भिलवाड़ा किंग्स में एलिमिनेटर मैच होना है. जो टीम यह मैच जीतेगी, उसका मुकाबला फाइनल में इंडिया कैपिटल्स से 5 अक्टूबर को होगा.