Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केजरीवाल सरकार के खिलाफ भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन, सीएम के इस्तीफे की मांग करते हुए जमकर की नारेबाजी

नेशनल डेस्क। भाजपा ने एक बार फिर से केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कथित शराब घोटाले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आप कार्यालय के बाहर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। सीएम के इस्तीफे की मांग करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। शराब घोटाले से जुड़ी ईडी चार्जशीट में नाम आने के बाद भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर आप कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी की।  इस दौरान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल में नैतिकता हो तो मदन लाल खुराना द्वारा 1995 मे आरोप लगने पर दिखाई नैतिकता का अनुसरण करते हुए ईडी चार्जशीट में नाम आने पर इस्तीफा दें। वहीं, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि भाजपा शुरू से कहती रही है कि शराब घोटाले को मुख्यमंत्री केजरीवाल का संरक्षण प्राप्त है और अब तो ईडी चार्जशीट ने हमारे आरोप की पुष्टी भी कर दी है।

Most Popular