मुंबई. भोजपुरी इंडस्ट्री में की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस और आइटम सॉन्ग करने वाली संभावना सेठ ने इंडस्ट्री को टाटा-टाटा बाय-बाय बोल दिया है. वह पति अविनाश द्विवेदी के साथ वीडियो ब्लॉग बना रही हैं और अपनी रुटीन लाइफ का अपडेट देती हैं. लेकिन एक वक्त था, जब उनका लगभग हर भोजपुरी फिल्मों और कई बॉलीवुड फिल्मों में एक आइटम नंबर हुआ था करता था. लेकिन धीरे-धीरें उन्हें काम मिलना बंद हो गया. इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी. साथ ही उन्होंने ऑन कैमरा फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स से काम मांगा था. संभावना सेठ को जब काम मिलना बंद हो गया था, तो उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस जैसे आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी समेत कई एक्ट्रेसेज को इसका जिम्मेदार माना. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये सब लीड एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ आइटम नंबर भी करने लगे हैं. इसलिए प्रोड्यूसर्स या फिल्ममेकर्स उन्हें काम नहीं दे रहे हैं. इन एक्ट्रेसेज पर उन्होंने काम छीनने का अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगाया था. संभावना सेठ ने जॉन अब्राम की फिल्म ‘वेलकम बैक’ में भी आइटम नंबर- ’20-20′ किया था. इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस भी थीं. इस गाने को खूब पसंद गया था. संभावना ने बॉलीवुड की भी बड़ी एक्ट्रेसेज पर भी आइटम नंबर करने वाली एक्ट्रेसेज का काम छीनने का आरोप लगाया था. यहां तक कि उन्होंने खुद को करीना कपूर खान से भी ज्यादा अच्छा डांसर बताया था. संभावना सेठ ने साल 2012 में दिए इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें कभी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं दिया. उन्होंने कहा था, “”मुझे लगता है कि बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेस डबल स्टैंडर्ड हैं. वे अपनी फिल्म में एक आइटम नंबर चाहती हैं, लेकिन वे एक आइटम डांसर के रूप में टैग नहीं होना चाहती हैं. उनमें से कुछ तो इन डांस सीक्वेंस के साथ न्याय करने में भी सक्षम नहीं हैं. उसमें वह चिंगारी या सिजलिंग फैक्टर नहीं है.” संभावना सेठ ने कहा था, “कैटरीना ने चिकनी चमेली को सच में अच्छी तरह से किया है.वह एक एपिक डांसर और एक्सप्रेशन क्वीन हैं.” यह पूछे जाने पर कि क्या कोई ऐसा आइटम नंबर है जिसे वह बेहतर कर सकती थीं, उन्होंने कहा था, “मुझे लगता है कि मुझे ‘हलकट जवानी’ करती, तो स्टेज पर आग देती.” ‘हलकट जवानी’ सॉन्ग करीना कपूर पर फिल्माया गया था. साल 2021 तक अपनी इस बात पर कायम थीं कि वह करीना से अच्छा डांस कर सकती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे काम दो और मैं अपना स्क्लि दिखाऊंगी. कई बार मैं अपने हाथों से प्रोजेक्ट छूटने पर अविनाश के साथ रोई हूं और मैं अब भी भावुक हो रही हूं जब इस बारे मैं बोलती हूं.”