मनोरंजन डेस्क। बॉलीवुड के बाद अगर भारत में किसी इंडस्ट्री का डंका बजता है तो वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री है. साउथ की फिल्मों में एक्शन से लेकर इमोशन तक, इस तरह से दिखाया जाता है कि बॉलीवुड भी उसे कॉपी करने लगा है. साउथ फिल्मों में दिखाए जाने वाले हीरो के किरदार अक्सर लोगों के लिए प्रेरणा बन जाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताएंगे, जिसमें साउथ के सुपरस्टार ने अपनी असल जिंदगी में भी फिल्मों जैसा ही कारनामा किया. इस सुपरस्टार ने ऑटोग्राफ लेने आई अपनी एक फैन से ही शादी रचा ली. यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि मशहूर अभिनेता थलापति विजय हैं. थलापति विजय का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है. लेकिन फैंस उन्हें थलापति के नाम से ही पुकारते हैं. विजय एक्शन से लेकर ड्रामा और इमोशनल फिल्म में भी काम कर चुके हैं. विजय के पिता साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर निर्माता रहे हैं. विजय ने 18 साल की उम्र में ही अपनी पहली फिल्म में काम किया, जिसका नाम ‘नालया थीरपू’ है. क्या आप जानते हैं कि सेट पर मिलने आई फैन से चंद घंटों की बातचीत में थलपति विजय को प्यार हो गया था और फिर 3 साल तक दोनों ने एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताया और एक हो गए. जानिए कौन हैं संगीता सोर्नलिंगम.
फैन पर फिदा हुए विजय : चलिए अब आपको विजय की अनोखी प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं. दरअसल, साल 1996 में विजय चेन्नई में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान एक लड़की उनके पास आई और उन्हें पिछली फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी. इसके साथ ही विजय से ऑटोग्राफ मांगा. विजय की उस लड़की से बातचीत शुरू हुई. वह लड़की कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के उद्योगपति की बेटी संगीता सोर्णालिंगम थी.
पहली मुलाकात के बाद घर में किया इनवाइट : विजय और संगीता के बीच कुछ बातें ही हुई थी कि विजय ने उन्हें अपने साथ डिनर के लिए इनवाइट किया. इस दौरान दोनों कई घंटे तक बात करते रहे. वहीं विजय को महसूस हुआ कि वह संगीता को पसंद करने लगे हैं. इसके बाद उन्होंने संगीता को घर पर डिनर के लिए इनवाइट किया. घर पर बुलाने की बात पर संगीता बेहद आश्चर्यचकित हो गईं, लेकिन संगीता उनके घर गईं.
माता-पिता को ना नहीं कह सकीं संगीता :संगीता के घर आने के बाद विजय ने उन्हें अपने माता-पिता से मिलवाया. बातचीत के दौरान ही विजय के माता-पिता समझ गए कि विजय संगीता को पसंद करते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं. उन्होंने डिनर के बाद ही संगीता से पूछ लिया, ‘क्या तुम मेरे बेटे से शादी करोगी’. संगीता भी मन ही मन विजय को पसंद करने लगी थीं. घरवालों की बात सुनकर उन्होंने तुरंत हां कह दी और उसके बाद दोनों ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे के साथ डेटिंग की.
1999 में एक हुए संगीता और विजय : विजय ने इस अनोखी प्रेम कहानी के बाद 25 अगस्त 1999 को संगीता से शादी रचा ली. विजय क्रिश्चियन धर्म को मानते है और संगीता तमिल हिंदू हैं. ऐसे में दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाजों के साथ की गई. चेन्नई में ही ग्रैंड सेक्शन हुआ. साल 2000 में इनके घर बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम ‘जेसन संजय’ रखा गया है. साल 2005 में उनके घर एक बेटी का भी जन्म हुआ जिसका नाम ‘दिव्या’ है.
कौन हैं संगीता सोर्णालिंगम : संगीता सोर्णालिंगम पेशे से बिजनेसवुमैन हैं. वह काफी नामी इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. हालांकि, कहीं भी यह साफ तौर पर उन्होंने नहीं बताया कि उनका आखिर किस चीज का काम है. संगीता कोई मौका नहीं छोड़तीं, जब वह थलपति विजय को सपोर्ट न करें. शादी से पहले दोनों फिल्म सेट्स पर अक्सर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते थे. संगीता, विजय से उम्र में दो साल बड़ी हैं.
प्रियंका चोपड़ा-श्रीदेवी के साथ काम कर चुके हैं विजय : विजय के फिल्मी करियर के बात करें तो साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘नालया थीरपू’ के बाद विजय ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी, जिनमें ‘थमिजन’, ‘थिरूपाची’, ‘पोक्किरी’, ‘विल्लू’, ‘कालवन’, ‘थुपक्की’, ‘देवा’ और अन्य. ‘थमिजन’ फिल्म में तो विजय के ऑपोजिट प्रियंका चोपड़ा ने काम किया था. इसके अलावा विजय बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ भी काम किया है. विजय ने इंडस्ट्री के कई अवार्ड भी हासिल किए हैं.