Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सचिन-धोनी का आया नाम, रेस में कूदे सहवाग-इंजमाम! कौन बनेगा BCCI का नया सेलेक्टर?

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही नेशनल सेलेक्शन कमेटी के सभी पदों पर नियुक्ति करने जा रही है. इसके लिए बोर्ड ने आवेदन मंगाए थे, जिसको लेकर कई दिग्गजों ने ईमेल के जरिए आवेदन भी किए. इसी दौरान जब बीसीसीआई ने उम्मीदवारों के ईमेल चेक किए, तो पता चला कि इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का भी आवेदन आया है. इनके अलावा सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग के नाम के आवेदन भी आए, जिन्हें देखकर बोर्ड भी हैरान रह गए. मगर इनको लेकर अब बीसीसीआई ने क्लियर कर दिया है. उन्होंने बताया है कि इंजमाम, सचिन, धोनी, सहवाग समेत कुछ बायोडाटा वाले ईमेल फर्जी अकाउंट से आए हैं. ये ईमेल कुछ फर्जी लोगों ने ‘स्पैम ईमेल आईडी’ से किए थे, जिनका इरादा बीसीसीआई से कुछ मजा लेने का था. बताया गया है कि बीसीसीआई को 5 सदस्यीय चयन समिति पैनल के लिए 600 से ज्यादा ईमेल आवेदन मिले हैं. इसमें से कुछ ‘फर्जी आईडी’ से बने हैं, जो तेंदुलकर, धोनी, सहवाग और इंजमाम के नाम की हैं. गंभीरता से बात करें तो क्रिकेट सलाहकार समिति इन पदों के लिए 10 नाम की छंटनी करेगी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘करीबन 600 आवेदन हमें मिल गए हैं और कुछ ‘फर्जी आईडी’ से मिले थे जो धोनी, सहवाग और तेंदुलकर के नाम की थीं. वे ऐसा करके बीसीसीआई का समय बर्बाद कर रहे हैं.’

 

 

इस तरह होगी सेलेक्शन कमेटी की नियुक्ति : चयन समिति की नियुक्ति किस तरह से होगी, इसको लेकर भी खुलासा किया गया है. बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया कहा, ‘सीएसी 10 उम्मीदवारों की छंटनी करेगी और फिर अंतिम पांच का चयन करेगी. प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होगी.’ बीसीसीआई ने पिछले महीने टी20 विश्व कप में टीम के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद चेतन शर्मा की अगुआई वाले चयन पैनल को बर्खास्त कर दिया था. लेकिन जब तक उनकी जगह लेने के लिये उम्मीदवारों का चयन नहीं किया जाता है, यह पैनल काम करता रहेगा

 

Most Popular