जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम भठोरा के पंचायत भवन में पंचायत की बैठक चल रही थी, वहां पंच का पति पहुंच गया और पंचायत सचिव से गांव के विकास कार्यों के लिए आए मद की राशि में गबन करने का आरोप लगाते हुए उससे अपना हिस्सा मांगा। पंचायत सचिव ने आरोप को निराधार बताते हुए उसे रुपए देने से इंकार दिया तो पंच का पति गुस्से में आ गया और उसने पंचायत सचिव के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की। मालखरौदा पुलिस के अनुसार आडिल का गेंदलाल साहू अगस्त 2020 से ग्राम पंचायत भठोरा में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत है। बुधवार की दोपहर वह पंचायत भवन में बैठक लेकर ग्रामीणों का फार्म भर रहा था, तभी गांव की पंच प्रीति चंद्रा का पति महेन्द्र कुमार चंद्रा पहुंचा और गेंदलाल से रुपए मांगने लगा, जिस पर गेंदलाल ने रुपए देने से इंकार कर दिया तो महेंद्र कुमार ने उससे पंचायत मद की राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुए पैसों के लिए दबाव बनाया। पंचायत सचिव ने कोई राशि गबन करने से इनकार किया। इस बात से महेंद्र गुस्से में आकर पंचायत सचिव गेंदलाल के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगा, इधर दोनों का झगड़ा देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया। सचिव की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी महेंद्र कुमार चंद्रा के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।