Thursday, December 5, 2024

सुपर-12 में पहुंची दो टीमें, भारत के ग्रुप में इस टीम की एंट्री, श्रीलंकाई टीम ग्रुप ऑफ डेथ में

खेल डेस्क। ग्रुप-ए से सुपर-12 राउंड में पहुंचने वाली दो टीमों का फैसला हो गया है। एशियाई चैंपियन श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम सुपर-12 में जगह बनाने में कामयाब रही है। गुरुवार को खेले गए क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप-ए के आखिरी मुकाबले में यूएई ने नामीबिया को सात रन से हरा दिया। इससे नीदरलैंड की टीम सुपर-12 में पहुंचने में कामयाब रही। श्रीलंका ने ग्रुप-ए में टॉप पर क्वालिफाइंग राउंड को खत्म किया। वहीं, नीदरलैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही। नियम के मुताबिक, ग्रुप-ए में टॉप पर रहने वाली टीम को सुपर-12 में ग्रुप ऑफ डेथ यानी चैंपियन ऑस्ट्रेलिया वाले ग्रुप में जाना था। वहीं, ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम की भारत के ग्रुप में एंट्री मिलती। ऐसे में श्रीलंकाई टीम सुपर-12 राउंड के ग्रुप-1 और नीदरलैंड की सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में पहुंची है। क्वालिफाइंग राउंड से दो और टीमों को सुपर-12 में पहुंचना है। इसका फैसला शुक्रवार को ग्रुप-बी के दो मुकाबलों से हो जाएगा। क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज का मुकाबला आयरलैंड से है, जबकि स्कॉटलैंड की टीम जिम्बाब्वे से भिड़ेगी। इन दोनों मैचों में से जीतने वाली टीम सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेगी। ग्रुप-बी से टॉप पर रहने वाली टीम भारत के ग्रुप में और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में पहुंचेगी।

ads1

क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप-ए का फाइनल चार्ट

ग्रुप-ए टीम मैच जीते हारे पॉइंट्स नेट रन रेट
श्रीलंका 3 2 1 4 +0.667 क्वालिफाइड
नीदरलैंड्स 3 2 1 4 -0.162 क्वालिफाइड
नामीबिया 3 1 2 2 +0.730 बाहर
यूएई 3 1 2 2 -1.235 बाहर

 

क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप-बी में अब तक

ग्रुप-बी मैच जीते हारे पाइंट्स नेट रन रेट
स्कॉटलैंड 2 1 1 2 +0.759
जिम्बाब्वे 2 1 1 2 0.000
वेस्टइंडीज 2 1 1 2 -0.275
आयरलैंड 2 1 1 2 -0.468

इसलिए ग्रुप ऑफ डेथ : ग्रुप ए में विश्व विजेता आस्ट्रेलिया, इंग्लैड, न्यूजीलैंड की मजबूत टीम है। इसके अलावा अफगानास्तिान भी शामिल है, जो किसी भी टीम को मात दे सकती है। इसलिए पुल ए को ग्रुप ऑफ डेथ कहा जा रहा है। इस ग्रुप में आना श्रीलंका के लिए किसी खतरे से कम नहीं है। वहीं, ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और ग्रुप-बी की टॉप टीम होगी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular