June 28, 2025

सहायक निदेशक, वैज्ञानिक अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख आज

जॉब डेस्क। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और एक यूपीएससी लेवल की नौकरी प्राप्त करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने सहायक निदेशक, उप निदेशक, वैज्ञानिक अधिकारी, फोटोग्राफिक अधिकारी, वरिष्ठ फोटोग्राफिक अधिकारी, जूनियर वैज्ञानिक अधिकारी और भारतीय सूचना सेवा के सिनियर ग्रेड के पदों पर भर्ती जारी की है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।

 

आवेदन की आखिरी तारीख आज : संघ लोक सेवा आयोग की ओर से विभिन्न पदों पर जारी की गई भर्ती के लिए आवेदन की आज गुरुवार 01 सितंबर, 2022 को आखिरी तारीख है। जो भी उम्मीदवार भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखते हैं वे अपना आवेदन जल्द से जल्द सबमिट कर दें। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही होंगे।

शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा : इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से पदों के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में डिग्री और शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। वहीं, आयु-सीमा भी पदों के अनुसार अलग-अलग मांगी गई है। चयनित उम्मीदवारों को 7th पे कमीशन के मानक के अनुसार सैलरी मिलेगी।  अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ें- UPSC Recruitment 2022

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  • यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
  • अब यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के आवेदन पत्र को भरें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *