Thursday, December 5, 2024

सड़क हादसे में 3 की मौत: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को लिया चपेट में, मां-बेटे और 5 साल की मासूम मौत

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मुंबई-हावड़ा नेशनल हाईवे- 53 पर हुए सड़क हादसे में मां,बेटे और 5 साल की मासूम (तीन लोगों) की मौत हो गई है। मरने वाले सभी लोग दीवान टोला गांव के रहने वाले थे। घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हादसा बागनदी थाना क्षेत्र में हुआ है। दीवान टोला का रहने वाला शिवनंदन मरकाम (35 वर्ष) अपनी मां चंपा बाई (60 वर्ष) और 5 साल की बेटी तृप्ति को लेकर ग्राम सड़क चिरचारी में फीवर का इलाज कराने के लिए आया हुआ था। जहां लौटते समय सड़क चिरचारी के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिसके बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास के लोगों की सूचना के बाद बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान शिवनंदन, उसकी मां और बेटी तीनों की मौत हो गई। थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह का कहना है कि, आरोपी कार चालक राजनांदगांव की ओर से गोंदिया की तरफ जा रहा था। फिलहाल वो फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। कार को जब्त कर लिया गया है।

ads1

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular